Haryana में निवेश को दिया जाएगा बढ़ावा, सीएम और मंत्री करेंगे कई देशों का दौरा

Haryana News : हरियाणा प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से कई बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से नए-नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब हरियाणा के सीएम तथा मंत्री विदेश का दौरा करेंगे। चलिए खबर में जानते है हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
 

HR Breaking News : (Haryana Government) देशवासियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर तरह की कोशिश की जा रही है। बात की जाए हरियाणा राज्य की तो हरियाणा में भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल चल रहा है और प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार नए-नए कदम उठा रही है। 


आपको बता दे कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) तथा उद्योग मंत्री नाव नरबीर सिंह अधिकारियों के दल के साथ कई देशों का दौरा कर निवेशकों को औद्योगिक निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। भारत देश के कई राज्यों में इस तरह की बैठकों का प्लान किया जा रहा है। सीएम और मंत्री द्वारा किए जाने वाले इस विदेशी दौरे का प्लान अक्टूबर महीने के लिए बनाया जा रहा है। 

3 से 4 करोड़ के निवेश का लक्ष्य 


नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की सरकार द्वारा लक्ष्य रखा गया है कि वर्ष 2026 में हरियाणा के अंदर तीन से चार लाख करोड़ का निवेश कर जाए। हरियाणा में होने वाले इस निवेश के जरिए युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। हरियाणा में कराएं जाने वाले इस निवेश को लेकर गुरुग्राम या फरीदाबाद में एक इनवेस्टर सम्मिट का भी आयोजन किया जाएगा। 


प्रदेश सरकार इस साल 10 IMT (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) विकसित कर रही है, जिनमें से कई में आधा काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इन जगहों पर उद्योगपति अपनी इकाइयां लगाएं, जिससे प्रदेश की आर्थिक विकास दर बढ़े। 

2025 में भी मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने कई देशों का दौरा किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम दिख रहा है। हरियाणा सरकार ने उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (Single window system) बनाया है, जिससे उद्यमी हरियाणा में उद्योग लगाने के लिए उत्सुक हैं। उद्योग मंत्री (Industry Minister) राव नरबीर सिंह ने कहा कि निवेश बढ़ाने के लिए वे मुख्यमंत्री के साथ देश और विदेश में इनवेस्टर मीट करेंगे।