FD में निवेश करने वाले ग्राहकों की मौज, 10 साल के निवेश पर बन जाएगा 21,54,563 का फंड

Highest FD rates : पिछले कुछ समय में एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या में खुब इजाफा हुआ है। एफडी इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा जरिया है।अगर आप भी हाल फिलहाल में  एफडी (highest fd return bank) में निवेश करने के बारे में  सोच रहे हैं  तो आप  एफडी में एकमुश्त निवेश से 10 साल में 21,54,563 का फंड बना सकते हैं, क्योंकि कई बैंक इस समय में ग्राहकों को   बंपर ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
 

HR Breaking News - (FD rates)। सीनियर सिटीजन्स के लिए तो एफडी में निवेश इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा जरिया है। अगर आप एफडी (fd investment ke fayde) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो FD में निवेश करने वाले ग्राहकों की मौज  होने वाली है, क्योंकि अभी के समय में एफडी में निवेश कर आप लाखों का  फंड तैयार कर सकते हैं। 3 करोड़ रुपये से कम की बचत वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद है।

एक्सपर्ट ने दी एफडी की जानकारी-


ये तो आप जानते ही है कि आरबीआई (Reserve bank of india)ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वांइट की कटौती की है, जिसके बाद रेपो रेट (repo rate cut by RbI) 6.25 प्रतिशत हो गया है। सुत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आने वाले समय में FD पर मिलने वाला ब्याज और भी कम हो सकता है। इसलिए अभी आपके पास एफडी में निवेश कर बपंर रिटर्न पाने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अभी के समय में आप 10 साल FD पर 7.75 प्रतिश ब्याज का फायदा उठा सकते हैं।

किन बैंकों का नाम है शामिल -


वैसे तो इस समय में कई बैंक 10 साल की FD (FD me kaise kre nivesh) पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। एक्सिस बैंक, डीसीबी बैंक और यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज दरों का लाभ दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक (RBL bank Fd interest rate) पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। ठीक इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल की FD पर 7.4 प्रतिशत का ऑफर कर रहा है। 

कैसै कर सकते हैं लाखों का फंड जमा-


इस समय में आपके लिए एक्सिस बैंक (Axis bank Fd rates) कर एफडी में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि अभी के समय में एक्सिस बैंक में 10 साल की अवधि वाली एफडी में सामान्य ग्राहक 7 फीसदी और सीनियर सटीजन 7.75 फीसदी की ब्याज दर से 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मच्यौरिटी पर आम ग्राहकों के लिए यह रकम 20,01,597 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens fd rate) के लिए कुल अमाउंट 21,54,563 रुपये बन जाएगा।


जानिए कौन सा बैंक दे रहा कितनी ब्याज दरें-


बैंक    वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD ब्याज दर 
एक्सिस बैंक    7.75 प्रतिशत
डीसीबी बैंक    7.75 प्रतिशत
यस बैंक                7.75 प्रतिशत
एचडीएफसी बैंक    7.5 प्रतिशत
इंडसइंड बैंक    7.5 प्रतिशत
आरबीएल बैंक    7.5 प्रतिशत
आईसीआईसीआई बैंक    7.4 प्रतिशत
10 साल के लिए एफडी की ब्याज दरें
(यह जानकारी 12 मार्च 2025 तक की है।)

TDS से जुड़े नए नियम -

अब इस नए फाइनेंशियल ईयर (Financial year 2025-2026) से TDS को लेकर भी नए रूल लागू हो रहे हैं और 1 अप्रैल 2025 से FD पर में 1 लाख रुपये अमाउंट होने पर TDS नहीं कटेगा। हम एक उदारण से आपको समझाते हैं। 


जैसे कि  मान लीजिए आपकी एफडी पर बैंक में आपको सालाना 80,000 रुपये ब्याज ऑफर किया जाता है। ऐसे में आपको TDS (tax deduction at source) नहीं देना होगा, लेकिन अगर ब्याज की दरें 1 लाख रुपये से ज्यादा होती है तो ऐसे में TDS काटा जाएगा।

कैसे पा सकते हैं टीडीएस का पैसा वापस-

अगर आप अपने ब्याज (Fd interest rate) पर लगने वाले TDS कटने से बचाव करना चाहते हैं तो इसके बचाव के Form 15H को भर सकते हैं, लेकिन इसकी भी एक कंडिशन है कि आपकी कुल वार्षिक आय मूल छूट सीमा से कम होनी चाहिए। 
अगर आपकी कुल वार्षिक आय (Total Annual Income) मूल छूट सीमा से कम है तो आप Form 15H भरकर TDS कटने से रोक सकते हैं। बता दें कि ब्याज पर लगने वाला TDS कोई अलग से लगने वाला टैक्स नहीं है। अगर आपकी कुल टैक्स देनदारी TDS से कम है, तो आप (Income Tax Return) फाइल करके ब्याज के साथ टीडीएस का पैसा वापस पा  सकते हैं।