New Rules 1 August : 1 अगस्त को होने जा रहा UPI से जुड़ा बड़ा बदलाव, इन चीजों पर लग जाएगी लिमिट
HR Breaking News - (New Rules 1 August) अब अगस्त माह की शुरुआत होने वाली है और नए माह की शुरुआत के साथ ही कई बड़ी चीजों में बदलाव किया जाता है। अब बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से UPI में बड़े बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। अगर आप भी पेमेंट के लिए UPI (UPI New Rules) का यूज करते हैं तो आपके लिए इन बदलावों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि 1 अगस्त से कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं।
UPI में क्या होंगे बदलाव
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि यूपीआई (UPI New Rules) में एक अगस्त से मुख्य पांच बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिनमें ये शामिल है। सबसे बड़ा बदलाव बैलेंस चेक लिमिट को लेकर होगा और दूसरा बड़ा बदलाव ऑटेपे तय समय पर होगा और पेमेंट रिवर्सल में लिमिट, पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट (UPI balance check limit), ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर लिमिट को लेकर भी बदलाव हुआ है।
बैलेंस चेक करने पर लगी लिमिट
अब तक नियमों (UPI Rules) के तहत तो यूपी यूजर्स जितनी बार चाहे, उतनी बार बैलेंस चेक कर सकते थे। लेकिन अब इसे चेक करने पर लिमिट लगा दी गई है। अब इस नए माह 1 अगस्त के बाद से यूजर दिनभर में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। NPCI (National Payments Corporation of India) के अनुसार, ये लिमिट अन्य जरूरी पेमेंट के दौरान सर्वर पर कोई दबाव ना पड़े और यूपीआई पेमेंट में कोई बाधा ना आए, इसलिए लगाई गई है।
ऑटोपे पर सेट पेमेंट में हो सकती है परेशानी
अब तक तो ऑटोपे से पैसे 24 घंटे में डिडक्ट (Deduct money through autopay)हो जाते हैं। लेकिन अब इसमे बदलाव हो जाएगा। अब ये सुविधा सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ही चल सकेगी। तय समय के पश्चात आप कोई भी ट्रांजैक्शन (UPI TRansaction) नहीं कर सकेंगे। यानी बाद में आपको ट्रांजेक्शन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खासकर दल पेमेंट्स के लिए जो आपने ऑटोपे पर सेट कर रखी हैं। इन पेमेंट्स में - यूपीआई के थ्रू एसआईपी, डिजिटल इन्वेस्टमेंट या फिर ओटीटी एप की पेमेंट शामिल है।
चार्जबैक की तय की गई लिमिट
इसके साथ ही बता दें कि अब चार्जबैक यानी पेमेंट वापस पाने की भी एक लिमिट (Payment refund limit) को तय कर दिया है। अब इस बड़े बदलाव के बाद हर यूजर एक महीने में 10 बार चार्जबैक की रिक्वेस्ट ही कर सकता है और किसी एक व्यक्ति या कंपनी से आप केवल 5 बार ही पैसे वापसी की डिमांड कर सकते हैं।
पेमेंट स्टेटस चेक करने पर भी लगेगी लिमिट
अक्षर देखा जाता है कि यूपीआई का इस्तेमाल (use of UPI) करने वाले यूजर्स दिन में कई बार पेमेंट चेक करने के बाद पेमेंट स्टेटस चेक करते रहते हैं, अब एनपीसीआई ने इस पर भी लिमिट लगा दी है इसके बाद आप 1 दिन में पेमेंट स्टेटस केवल तीन बार ही देख सकेंगे। जिनमें कम से कम 90 सेकंड का गैप होना जरूरी है।
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक करने की लिमिट
बैंक खाते की डिटेल्स देखने (Limit for checking transaction history) पर भी एनपीसीआई की तरफ से एक लिमिट लगा दी गई है इसके बाद अब हर यूजर एक दिन में किसी एक ऐप के द्वारा सिर्फ 25 बार ही अपने बैंक खाते की डिटेल देख सकेगा। इस बार-बार बैलेंस चेक करने तथा ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर तय सीमा लग गई है।