home page

Best Bike : लाखों लोगों की पहली पसंद बनी हीरो की ये बाइक, कीमत भी 80 हजार से कम

Hero splendour plus : बाइक को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। हीरो कंपनी की बाइक लाखों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अब हीरो की एक बाइक को लेकर लोगों में खूब क्रेज देखा जा रहा है। अगर आप भी हीरो कंपनी की कोई बाइक लेना चाहते हैं तो हीरो की एक धमाकेदार बाइक (Hero splendour plus) आपको 80,000 से भी कम  रुपये में मिल जाएगी। आइए जानते हैं हीरो की इस बाइक के बारे में।
 | 
Best Bike : लाखों लोगों की पहली पसंद बनी हीरो की ये बाइक, कीमत भी 80 हजार से कम

HR Breaking News - (Hero splendour plus) रोजाना के सफर के लिए युवा आने जाने के लिए बाइक पर ज्यादा भरोसा करते हैं। बाइक्स में हीरो कंपनी की बाइक को खूब पसंद किया जाता है। हीरो की बाइक की बिक्री कम कीमत, सस्ता रखरखाव और शानदार माइलेज के चलते खूब होती है। अब हाल ही में हीरो की एक बाइक (Best Bike) की बिक्री जमकर हो रही है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हीरो की कौन सी बाइक लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

 

 

कौन सी है हीरो की ये बाइक-


हम बात कर रहे हैं हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero splendour plus) की। जिसकी बिक्री लगातार रिकॉर्ड पर नए रिकॉर्ड बना रही है, इस बाइक की बिक्री के आगे बाकी बाइक का क्रेज युवाओं के दिलों से उतर गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल जून में हीरो स्प्लेंडर की बिक्री 3,31,057 यूनिट्स हुई है, जबकि बीते वर्ष 2024 में जून महीने में इस बाइक की 3,05,586 यूनिट्स की बिक्री (Hero splendour plus Sale) हुई।

 

कंपनी ने इस बार इस बाइक की 25,471 यूनिट्स बिक्री की हैं, जिसे इसकी YoY ग्रोथ में 8.34 प्रतिशत की ग्रोथ मिली और हीरो की इस बाइक का मार्केट शेयर 63.13 प्रतिशत रहा है।

 

स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स-


इंजन और पावर (Hero splendour plus Engine) के बारे में बात करें तो स्प्लेंडर प्लस में आज 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। ये बाइक 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। 
इस इंजन को समय के साथ ही अपडेट (Hero splendour plus Update) किया गया है और अब यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है।

हालांकि इसमे पावर ज्यादा नहीं है, लेकिन यह बेहतर माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक एक लीटर में 73 किलोमीटर तक का माइलेज (Hero splendour plus Milage) ऑफर करती है। हीरो की इस बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी मिलती है।


क्या है इस बाइक के अपडेटेड फीचर्स-


इतना ही नहीं इसमे कई अन्य एडवासं फीचर्स (Hero splendour plus Updatesd Feature) भी मिलते हैं। इस बाइक में स्प्लेंडर प्लस में नॉर्मल के साथ X-Tech वेरिएंट ऑप्शन भी मौजुद है, जिसमें एक्स्ट्रा एडवांस्ड फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। 


इसके साथ ही इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर और नॉर्मल मीटर कंसोल मिल जाता है। इसमे डिजिटल मीटर दिया है। इस डिजिटल मिटर में रियल टाइम माइलेज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक में एक USB पोर्ट है, जिससे आप अपना फोन चार्ज कीर सकते हैं।