FD वालों के लिए जरूरी खबर, 1 तारीख से लागू होंगे TDS से जुड़े नए नियम

TDS Rules From April 1 : अकसर लोग अपने भविष्य को सेफ रखने के लिए FD में निवेश करते रहते है। अगर आप भी अपने पैसे को एफड़ी में निवेश करते है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आपको बता दे की फिक्सड डिपोजिट के ब्याज पर लगने वाले TDS से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है जोकि आने वाली 1 तारिख से लागू होने वाले है।
 

HR Breaking News : (Fixed Deposit Interest Rate) एफड़ी में पैसा लगाना आजकल लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प बन गया है। इसमें पैसा लगाना लोग काफी सही मानते है। क्योकि इसमें पैसा लगाने पर पैसे की सेफ्टी के साथ-साथ रिटर्न  भी अच्छा मिलता है। जैसा की आप लोग जानते है की केंद्रीय बजट-2025 में सरकार ने टैक्‍स से जुड़े कई बदलाव का ऐलान किया था। जिनमें TDS से जुड़े कुछ नियमों मे भी बदलाव हुआ था जोकि आने वाली एक तारिख यानि 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाला है। इस बदलाव के बाद FD में पैसा कराने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।


जानकारी के लिए आपको बता दे कि TDS सोर्स पर काटा जाने वाला टैक्स होता है। जब बैंक में एफडी पर मिलने वाला ब्याज (Interest received on FD in bank) एक निश्चित लिमिट से ज्यादा हो जाता है तो बैंक को TDS काटना होता है। यह लिमिट सीनियर सिटीजन और नॉन-सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग है। बजट में इन लिमिट्स को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया गया था ताकि आपको बार-बार अनावश्यक TDS कटौती का सामना न करना पड़े।


वरिष्ठ नागरिक के लिए नई TDS लिमिट हुई तय


सीनियर सिटीजन को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस थ्रेसहोल्ड (TDS on interest income) को दोगुना कर दिया है। 1 अप्रैल से बैंकों द्वारा टीडीएस केवल तभी काटा जाएगा जब कुल इंटरेस्ट इनकम एक वित्तीय वर्ष में 1 लाख रुपये से ज्यादा हो। इसका मतलब है कि अगर किसी सीनियर सिटीजन की कुल इंटरेस्ट इनकम इस लिमिट के भीतर रहती है, तो कोई TDS नहीं काटा जाएगा। यह नियम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और दूसरे सेविंग्स इंस्ट्रीमेंट्स से कमाए गए ब्याज पर लागू होता है।


आम लोगो के लिए नई TDS लिमिट


आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस की लिमिट (TDS limit)  40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। अगर कुल इंटरेस्ट इनकम 50 हजार रुपये के भीतर रहती है, तो कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा। यह बदलाव उन लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने के मकसद से किया गया है जो एफडी के ब्याज से कमाई पर निर्भर करते हैं।


लॉटरी पर TDS


सरकार ने लॉटरी से जुड़े टीडीएस नियमों (TDS New Rule) को सरल बना दिया है। पहले एक साल में कुल जीत 10,000 रुपये से ज्यादा होने पर टीडीएस काटा जाता था। अब TDS केवल तभी काटा जाएगा जब एक ट्रांजैक्शन 10 हजार रुपये से ज्यादा होगा।


इंश्योरेंस कमीशन


इंस्योरें, एजेंटों और ब्रोकरों को अब हायर टीडीएस थ्रेसहोल्ड का फायदा मिलेगा। इंश्योरेंस कमीशन पर टीडीएस की लिमिट को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है।


म्यूचुअल फंड्स और शेयर


म्यूचुअल फंड्स और शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को अब हायर एग्जेम्पशन लिमिट का लाभ मिलेगा। डिविडेंड इनकम पर टीडीएस की थ्रेसहोल्ड को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है।