Post office की इस स्कीम कें खुलवाएं पत्नी का खाता, 5 हजार जमा करने पर बनेगा 26 लाख का फंड

Post Office Scheme :हर कोई अपनी आय का कुछ हिस्सा ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं, जहां उनकी राशि सुरक्षित रहने के साथ उनको ब्याज भी मिलें। अगर आप भी हाल फिलहाल में इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक  स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इस स्कीम में पत्नी के नाम खाता खुलवाकर आप लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

HR Breaking News (Post Office Scheme) वैसे तो आम नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस में  हर तरह की स्कीम मिल जाएगी। लेकिन आप कम निवेश में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर मोटा फंड तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस  (Post Office Scheme )की एक स्कीम बेहद फायदेमंद हो सकती है। इस  स्कीम में आप पत्नी के नाम अकांउट खुलवाकर 5 हजार जमा कर 26 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं। 

 

 

कौन सी है ये बंपर स्कीम
 

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश का प्लान कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ (Public Provident Fund) स्कीम बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि इस स्कीम में एक वयस्क भारतीय नागरिक अकांउट खुलवा सकता है। इसके अलावा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के नाम पर अभिभावक अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

इसके साथ ही बता दें कि देशभर में पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में एक ही पीपीएफ (PPF Calculator) अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस समय में ग्राहकों को इस स्कीम में निवेश पर 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है। बता दें कि इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है। आप इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। 

कितना मिल रहा इस स्कीम में ब्याज


अगर आप इस स्कीम में सालाना रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) स्कीम में 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है। बता दें कि यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है।

सरकार की ओर से हर तीन माह में इस स्कीम पर ब्याज दर (PPF Scheme Interest Rate)को तय किया जाता है। सरकार समर्थित स्कीम होने के चलते ग्राहकों को इसमे गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में जो ब्याज मिलता है, वो पूरी तरह से टैक्स फ्री रहता है।

इतने रूपये से शुरु कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट
 

पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme ke Fayde) में आप एक साल में कम से कम 500 रुपये से जमा की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं।

आप इस पैसे को एकमुश्त या किस्तों (PPF Scheme Investment) में डिपॉजिट कर सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम में जो पैसा निवेश किया गया है, वो आयकर अधिनियम के सेक्शन 80सी के तहत कर छूट के योग्य होता है।

कितनी साल में मैच्योर होती है ये स्कीम


अगर आप इस स्कीम में निवेश का सोच रहे हैं तो बता दें कि पीपीएफ (PPF Scheme Maturity) अकाउंट 15 साल में मैच्योर होती है। हालांकि 15 साल बाद आप पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर इस मैच्योरिटी को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।

इस तरीके से आप 5-5 साल आगे बढ़ाकर मैच्योरिटी अवधि को 50 साल तक भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मैच्योरिटी पूरी होने से एक साल के अंदर अप्लाई (Post Office Best Scheme) करना होगा।

हां, अगर आप चाहें तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना योगदान के भी अपने अकाउंट को बढ़ा सकते हैं। इससे आपको पीपीएफ ब्याज दर का फायदा मिलता रहेगा।

कैसे तैयार होगा लाखों का फंड
 

आप पोस्ट ऑफिस (Highest Interest Post Office Scheme) की इस स्कीम में हर महीने 5000 रुपये जमा करके 20 साल में 26 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं।

जैसे कि मान लीजिए आप अपनी वाइफ के नाम पीपीएफ अकाउंट ओपन कराते हैं और आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है। अगर आप हर महीने 5000 रुपये यानी एक फाइनेंशियल ईयर में 60,000 रुपये अपनी पत्नी के पीपीएफ खाते (Post Office PPF Return) में जमा करते हैं।

इस तरीके से आप 20 साल बाद जब आपकी वाइफ की उम्र 50 साल होगी, तो उनके पास कुल 26,63,315 रुपये का फंड बन जाएगा। इस निवेशित राशि में तकरीबन 14,63,315 रुपये ब्याज से प्राप्त आय होगी। वहीं, 12,00,000 रुपये निवेशित राशि होगी।