PNB ने कर दी FD वालों की मौज, 6 लाख के निवेश पर 3,95,577 रुपये का मुनाफा

investment in FD : एफडी में निवेश करना निवेश का एक सुरक्षित विक्लप माना जाता है। एफडी में निवेश करके आप काफी कम समय में ही तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एफडी (investing in bank FD) पर तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। इसमें निवेश करने पर आप कुछ ही सालों में तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। 

 

HR Breaking News - (bank FD interest rates) आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो किसी ऐसी जगह पर पैसों को निवेश करें जहां से उनके शानदार मुनाफा तो मिले ही। इसके अलावा उनके निवेश किये गए पैसों की सिक्योरिटि (FD investment benefits) भी रहे। इस वजह से अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो आप इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए निवेश करते हैं। सभी बैंकों में एफडी पर मिलने वाला ब्याज अलग-अलग रहता है। कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो आपको एफडी पर शानदार रिटर्न देते हैं। 

निवेश का बेस्ट ऑप्शन है एफडी-


अगर आप बैंक एफडी में पैसों को निवेश (FD investment) करते हैं तो ये आपके लिए निवेश का सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। एफडी में मिलने वाला रिटर्न पहले से ही फिक्स होता है। वहीं इसमें पैसों के नुकसान का भी कोई खतरा नहीं होता है। इस वजह से ही ज्यादातर लोग पैसों (best investment tips) को निवेश करने के लिए बैंक एफडी की मदद लेते हैं। अगर आप भी अपने पैसों को एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक ऐसे बैंक की एफडी में निवेश करना चाहिए, जहां एफडी की ब्याज दरें ज्यादा हो।

पंजाब नेशनल बैंक में एफडी रेट-


अगर आप पैसों को निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की एफडी में निवेश कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक में आपको एफडी काफी शानदार ब्याज दरों के साथ मिलती है। इस बैंक की एफडी में निवेश (FD in Punjab National Bank) करने पर आप 3,50,000 रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

इस तरह से करें निवेश-


अगर आप तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank 7 year FD) की 7 साल की अवधि वाली एफडी में निवेश कर सकते हैं। इस एफडी में सामान्य नागरिकों  (PNB FD intrest rate) को 6.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर दिया जाता है और अगर सीनियर सिटीजन की बात करें तो सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत की हिसाब से रिटर्न दिया जा रहा है। 

इतने निवेश पर होगा लाभ-


अगर आप इस एफडी में 6 लाख रुपये निवेश तक की राशि को निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी (6lakh rs. FD maturity ammount) के समय पर बैंक द्वारा आपको 9,42,252 रुपये दिये जाते हैं। ऐसे में आपको पूरे 3,42,252 रुपये का लाभ होता है। वहीं अगर सीनियर सिटीजन के बारे में बात करें तो इस स्कीम में निवेश (profit of Rs 3.50 lakh in FD) करने पर सिनियर सिटिजन को 9,95,577 रुपये दिये जाते हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन को पूरे 3,95,577 रुपये का लाभ होगा।