Property Rate : इस बड़े शहर में घर खरीदने वालों को लगा झटका, इतने बढ़ गए रेट

Noida Latest Property Rate - नोएडा में नया घर या प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने प्रॉपर्टी के रेट्स में जबरदस्त इजाफा किया है। ऐसे में पहले के मुकाबले अब प्रॉपर्टी खरीदना काफी महंगा हो गया है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं वो कौन से इलाके हैं जहां अभी भी सस्ते में घर खरीद सकते हैं- 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार से प्रॉपर्टी रेट्स (Noida Property Rate) में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी रेजिडेंशियल, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत, इंडस्ट्रियल और डेटा सेंटर प्लॉट्स पर लागू होगी। नई दरों के अनुसार आवंटन और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कमर्शियल और कॉर्पोरेट ऑफिस प्लॉट्स (Corporate Office Plots) की दरों में बदलान नहीं होगा। यह फैसला 12 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया था, जिसमें दर बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।

Bharat Bandh on 21 August : कल भारत बंद, जानिये क्या है कारण, क्या रहेगा बंद


नोएडा में घर खरीदना हुआ महंगा - 


ये दरें शहर भर में फ्लैट खरीदने, घर बनाने और इंडस्ट्रियल सेटअप जैसे ट्रांजेक्शन को प्रभावित करेंगी। अप्रैल 2023 के बाद यह पहली बार है जब दरों में बढ़ोतरी की गई है। नोएडा प्राधिकरण के सेक्टरों को A प्लस से E तक वर्गीकृत किया गया है, जिसमें कमर्शियल एरिया A से D तक और इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, 2 और 3 में विभाजित हैं। A प्लस को छोड़कर A से E वर्गों में रेजिडेंशियल प्लॉट्स की दरों में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इंडस्ट्रियल प्लॉट्स, ग्रुप हाउसिंग और अन्य एसेट्स की दरें भी 6 प्रतिशत बढ़ाई जाएंगी।

हाल ही में लखनऊ में हुई बोर्ड बैठक में नोएडा अथॉरिटी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 7,700 करोड़ रुपये के बड़े बजट को मंजूरी दी। इस बैठक में भूमि आवंटन दरों को समायोजित करने के निर्णय को भी औपचारिक रूप दिया गया, जो नियोजित शहरी विकास का समर्थन करते हुए आर्थिक दबावों को मैनेज करने की अथॉरिटी की रणनीति को दर्शाता है। रिवाइज दरों के अनुसार, केटेगरी B, C, D और E में रेजिडेंशियल लैंड अब 48,110 रुपये से 87,370 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच होंगे, जो स्थान और केटेगरी के अनुसार अलग-अलग होंगे।

Mausam Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में आज फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


इन बदलों के साथ पूरे नोएडा में संपत्ति की कीमतों (Noida Property Rate) में और बढ़ोतरी होगी। जो उभरती आर्थिक स्थितियों के बीच क्षेत्र के गतिशील रियल एस्टेट बाजार के बारे में बताता है। यानी, आने वाले महीनों में प्रॉपर्टी के रेट (Property Rate Hike) में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।