RBI के पास है 870 टन सोने के भंडार, जानिए कितने किलो की है एक सोने की ईंट

RBI - भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) भारत का केंद्रीय बैंक है, जो देश की मुद्रा प्रणाली का प्रबंधन करता है और सोने का विशाल भंडार रखता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि आरबीआई के पास  870 टन सोने के भंडार है... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हे कि आखिर कितने किलो की है एक सोने की ईंट-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (How Much Gold Reserve in RBI) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) भारत का केंद्रीय बैंक है, जो देश की मुद्रा प्रणाली का प्रबंधन करता है और सोने का विशाल भंडार रखता है. 1991 के आर्थिक संकट के बाद से RBI ने अपना स्वर्ण भंडार काफी बढ़ा दिया है. उस समय, RBI को एक मुश्किल फैसला लेना पड़ा था और 21,000 किलोग्राम सोना विदेश भेजना पड़ा था. यह कदम संकट से उबरने के लिए महत्वपूर्ण था, और तब से सोने का भंडार कई गुना बढ़ गया है.

मुंबई के RBI कार्यालय से कुछ एंबेसडर गाड़ियों में भरकर सोना (Gold) एयरपोर्ट लाया गया था, जहां एक विशेष विमान उसे लेकर लंदन (london) उड़ गया था. तब भारत का पेमेंट का संतुलन गड़बड़ाया हुआ था. इसे सरकारों, दूसरी एजेंसियों (agencies) या लोन के जरिए पूरा किया जाता था. हालांकि पहले से उधारी ज्यादा थी, तेल की कीमतें भी बढ़ गईं. ऐसे में स्थिति यहां तक पहुंच गई कि आयात के लिए तीन हफ्ते का ही विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) बचा था. 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की टीम IMF मुख्यालय में भारत के आर्थिक संकट पर चर्चा कर रही थी, जहां रोज़ सुबह बैठकें हो रही थीं. इसी दौरान रात में चंद्रशेखर सरकार के गिरने की खबर आई, जिससे स्थिति और जटिल हो गई. भारतीय टीम आईएमएफ को आश्वस्त करने में सफल रही लेकिन भारत को मौजूदा संकट से निकलने के लिए तत्काल एक लोन की भी जरूरत थी. आरबीआई ने बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank Of England) और बैंक ऑफ जापान (Bank Of Japan) के साथ 405 मिलियन डॉलर का लोन अरेंज किया लेकिन इसके लिए एक भारी कीमत चुकानी पड़ी.

हां, भारत सरकार को तब 21,000 किलो सोना गिरवी रखना पड़ा था. 1991 में गिरवी रखा गया सोना भारत ने सिर्फ छह महीने में छुड़ा लिया था और इसके बदले में मिला लोन भारत के लिए संजीवनी साबित हुआ. देश की इकॉनमी दौड़ पड़ी. भारत की अर्थव्यवस्था उदारीकरण की तरफ चल दी. देश में कई बदलाव आए. 

सोना और RBI-

दरअसल, आरबीआई देश के गोल्ड रिजर्व का संरक्षक है. ये सोना बहुत ही सेफ जगहों पर रखा जाता है और बहुत कम लोगों को वहां तक पहुंचने की अनुमति है. आरबीआई के तहखानों में रखा गया सोना ईंटों के रूप में रखा गया है. इसमें से हर एक ईंट का वजन 12.50 किलोग्राम है. इसे आप आराम से उठा नहीं सकते. यह काफी भारी होता है.

भारत के केंद्रीय बैंक (Central Bank), आरबीआई (Reserve Bank Of India) के पास 870 टन से अधिक का विशाल स्वर्ण भंडार है. आरबीआई का मानना है कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन सोना हमेशा एक स्थिर संपत्ति बना रहता है. यह दर्शाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था, जो पहले धीमी गति से बढ़ रही थी, अब एक तेज रफ्तार चीते की तरह आगे बढ़ रही है.