SBI का सीनियर सिटीजन को बड़ा तोहफा, 70 साल की उम्र में भी मिल जाएगा ये लोन
loan after retirement :SBI द्वारा समय-समय पर कई शानदार लोन स्कीम को शुरू किया जाता है। हाल ही में SBI ने सीनियर सिटीजन को एक बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने एक नई और शानदार स्कीम को पेश किया है। इस स्कीम (sbi loan for senior citizen) के तहत 70 की उम्र में भी काफी आसानी से ही लोन मिल जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं SBI की ये शानदार स्कीम के बारे में।
HR Breaking News - (sbi scheme for loan) आज के समय में बढ़ती महंगाई और जरूरतों की वजह से लोगों को कभी न कभी लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में जब तक आप नौकरी करते हैं तब तक तो कोई भी बैंक आपको आसानी से लोन दे देता है लेकिन परेशानी जब होती हैं जब आप रिटायर हो चुके हो। अब आपाके परेशान होने की जरूरत नहीं है। हाल ही में एसबीआई लोन की एक शानदार स्कीम (senior citizen ke liye scheme) को लेकर आया है। इस स्कीम के तहत अब 70 साल की उम्र के लोगों को काफी आसानी से लोन मिल जाएगा।
जानिये कौन सी है ये शानदार योजना-
हाल ही में एसबीआई ने रिटायर्ड कर्मचारियों (sbi scheme for loan at retirement) के लिए एक शानदार लोन स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम का मुख्य मकसद सिनियर सिटिजन तक लोन की सुविधा पहुंचा है क्योंकि जब कोई कर्मचारी रिटायर (रिटायरमेंट के बाद लोन कैसे लें) हो जाता है तो वित्त जरूरत पड़ने पर उन्हें बैंक द्वारा लोन नहीं दिया जाता है। आज हत आपको जिस स्कीम के बारे में बता रहे हैं उस स्कीम का नाम एसबीआई पेंशन लोन योजना (SBI Pension Loan Scheme) है। एसबीआई पेंशन लोन योजना के तहत कोई भी रिटायर्ड कर्मचारी काफी आसानी से लोन ले सकता है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है।
जानिये लें लोन का लाभ-
अगर आप एसबीआई पेंशन लोन योजना (SBI Pension Loan Scheme benefits) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एसबीआई की इस योजना के तहत रिटायर हो चुके कर्मचारियों को लोन उपलब्ध कराया जाता है। अगर इस लोन की कैटेगरी के बारे में बता करें तो ये लोन पर्सनल लोन की कैटेगरी में आता है। इस योजना (SBI Pension Loan Scheme application) का लाभ केवल उन्हीं लोगों को दिया जाने वाला है जो रिटायर हो चुके हो और हर महीने पेंशन उनके खाते में आ रही हों।
इस उम्र तक के कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन-
SBI की पेंशन लोन योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की उम्र 76 साल (loan at age of 76) से कम होनी चाहिए। इस उम्र का कोई भी पेंशन धारक व्यक्ति काफी आसानी से ही इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है और बैंक से लोन (loan from SBI) ले सकता है। योजना के तहत कर्ज लेने वाले व्यक्ति का पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास होना जरूरी है। SBI पेंशन लोन योजना के तहत लोन की राशि पेंशन (loan on pension) की राशि के ऊपर ही निर्भर करती है। इसके अलावा इस योजना (SBI loan on pension) के तहत लिये गए लोन का भुगतान 78 साल की उम्र तक करना होता है। इसके अलावा लोन चुकाने की अवधि के बारे में बात करें तो वो 72 महीने की है।
योजना के लाभ-
SBI पेंशन लोन योजना (how to get loan after retirement) के तहत अगर आप 31 मार्च 2025 तक लोन लेते हैं तो इसपर आपको किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी होगी। लोन लेने का प्रोसेस भी काफी आसान रहने वाला है। यहां तक की इस लोन (SBI PLS processing fees) के लिए आवेदन प्रकिया भी काफी तेज है। ब्याज दरों के बारे में बात करें तो इस योजना के तहत लोन की ब्याज दरें भी काफी कम हैं। आप इस लोन के तहत बिना कोई सिक्योरिटी जमा कराएं पैसा पा सकते हैं।