NCR की तर्ज पर यूपी में बनेगा SCR, 40 साल बाद UP के इस इलाके में बसने जा रहा नया शहर
UP New City - उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। संसद में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटे हैं। एक तरह से देश की सरकार उत्तर प्रदेश से ही चलती है। ऐसे में यूपी को विकसित करने के लिए सरकार कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। योगी सरकार एनसीआर की तर्ज पर प्रदेश के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) योजना बनाई है। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (UP New City)। उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है और देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य भी है। ऐसे में योगी सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है।
सरकार ने यूपी (UP New City) में एक नया शहर बसाने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इस नई टाउनशिप को पूरे 6,000 एकड़ में डेवलेप किया जाएगा। दरअसल, जिस इलाके में इस शहर को बसााया जाएगा। वहां ऐसी टाउनशिप करीब 4 दशक पहले बसाई गई थी और अब सरकार ने लगभग 40 साल बाद एक नया शहर बसाने का फैसला लिया है। यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स (Commercial Plots) दोनों उपलब्ध होंगे।
6000 एकड़ पर बसाया जाएगा नया शहर -
बता दें कि नया शहर लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसाया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस नई टाउनशिप को 6,000 एकड़ में डेवलेप करने का मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू किया जा चुका है।
इन गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर -
एलडीए (LDA) के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन को चुना है। इनमें भौली, बौरुमाऊ, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, फर्रुखाबाद, कमलापुर, कोडरी भौली, कमलाबाद, सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं।
ये टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की तरफ जाने वाले रोड पर डेवलेप की जाएगी। एलडीए (LDA) के अधिकारी ने बताया है कि टाउनशिप (UP New Township) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 5 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं। एलडीए ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण करने का आदेश दे दिया था।
40 साल बाद यहां बसाया जा रहा शहर -
LDA लगभग 40 साल बाद सीतापुर रोड पर एक नया शहर विकसित करने जा रहा है। इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी। इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिलेंगे, जिससे शहर का विस्तार तेजी से हो सकेगा।
सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे जिलों के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया है। इस नई योजना को इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जा रहा है। इस नए शहर के डेवलेप होने के बाद लोगों को बेहतर आवसीय सुविधा तो मिलेगी ही इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा।