Senior Citizen : सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी, रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट

train ticket discount : भारतीय रेलवे की ओर से नियमानुसार विभिन्न यात्रियों को रेल टिकट में रियायत दी जाती है, जिससे उनका सफर किफायती और सुगम बन सके। हाल ही में सरकार ने एक अपडेट जारी किया है, जिसमें सीनियर सिटीजन को रेल किराए में रियायत (Senior citizen train ticket discount) दिए जाने को लेकर निर्णय आया है। सीनियर सिटीजन के लिए यह किसी खुशखाबरी से कम नहीं है। आइए जानते हैं सीनियर सिटीजन को रेल किराए में कितनी छूट दी जाएगी।

 

HR Breaking News : (IRCTC update) भारत सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए एक शानदार कदम उठाया है, जिससे उनकी यात्रा और भी सस्ती हो जाएगी। रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen Train ticket discount) को रेल किराए में एक बड़ी छूट मिलेगी। यह छूट न केवल उनकी यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि उन्हें कहीं भी जाने के लिए आसान और सस्ते सफर की एक नई उम्मीद भी देगी।

हालांकि यह छूट  कुछ समय पहले भी दी जाती थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। अब, रेलवे द्वारा इसे फिर से लागू करने की संभावना बढ़ गई है, इस छूट से सीनियर सिटीजन (ticket discount for Senior Citizens) को अपने पसंदीदा स्थानों व गंतव्यों पर यात्रा करने का एक और आसान रास्ता मिल सकता है।

इसलिए बंद कर दी थी यह योजना -


इस समय कई लोग यह मानकर चल रहे हैं कि रेल मंत्रालय वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट (ticket discount in railway) फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कोविड-19 के दौरान 40 से लेकर 50 प्रतिशत वाली यह रियायत खत्म कर दी गई थी। अब भारतीय रेलवे एक बार फिर से बुजुर्ग यात्रियों के लिए किराए में बड़ी छूट (discount in train fare for Senior Citizens) देने का फैसला कर सकता है। इस कदम से उन्हें लंबी यात्राओं में राहत मिलेगी और यात्रा सस्ती होगी। यह फैसला कई वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशी की बात है, जिनके लिए यात्रा करना अब और भी सुलभ होगा।


रेल मंत्रालय से लगाई जा चुकी यह गुहार-


एक समिति ने रेल मंत्रालय से बुजुर्गों के लिए किराए में राहत (train Fare relief for senior citizen) फिर से शुरू करने की अपील की है। इसमें स्लीपर और तीसरी एसी क्लास में इस सुविधा को बहाल करने की मांग की गई है। समिति का कहना है कि यह कदम वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत मददगार होगा। इससे उनकी यात्रा सस्ती और आसान हो जाएगी। अब यह मंत्रालय पर निर्भर करेगा कि वह इस प्रस्ताव पर कैसे विचार करता है।


रेल मंत्री ने यह बात की क्लियर -


अगर रेल मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार करता है, तो बुजुर्गों को किराए में राहत मिल सकती है। हालांकि, दिसंबर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने यह साफ किया था कि फिलहाल यह छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने इसका कारण बताया कि रेलवे का पेंशन और वेतन बिल बहुत ज्यादा है, जिससे रेलवे पर खर्च का बोझ बढ़ गया है। ऐसे में अभी इस छूट को फिर से लागू करना मुश्किल होगा।

फिर से शुरू की जाए यह सुविधा -


रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) की ओर से आधी से ज्यादा यानी औसतन 54 प्रतिशत छूट मिलती है। इसके अलावा, कुछ विशेष वर्गों को और रियायतें मिलती हैं, जैसे दिव्यांग, छात्र और इलाज कराने वाले मरीज। पहले वरिष्ठ नागरिकों को भी किराए में राहत मिलती थी, लेकिन मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते यह सुविधा बंद कर दी गई थी। अब यह मांग की जा रही है कि इस छूट को फिर से शुरू किया जाए। इस तरह की छूट से यात्रियों को राहत मिलती है और यात्रा करने में आसानी होती है।

इन ट्रेनों से मिलता था लाभ -


रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली विशेष छूट (rail ticket discount) के बारे में जिक्र करें तो पहले, 60 साल की आयु और उससे ऊपर की आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की राहत मिलती थी, वहीं महिलाओं के लिए यह छूट 58 साल की उम्र से शुरू होती थी और उन्हें 50 प्रतिशत (rail ticket discount for old persons) तक की छूट मिलती थी।

यह छूट सभी प्रमुख ट्रेनों जैसे मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में लागू होती थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के दौरान रेलवे ने यह छूट बंद कर दी थी। इसके बाद से यह सुविधा फिर से मिलनी शुरू नहीं हुई है। रेलवे अधिकारी भी यही कह रहे हैं कि पहले की रेल किराये में काफी छूट दी जा रही है।