Silver Price Down : उल्टे पैर दौड़े चांदी के भाव, साल के आखिर में इतनी हो गई कीमत 

Silver Price Down : बीते कुछ दिनों में चांदी की मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई है, लेकिन अब चांदी खरीददारो के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। आज वर्ष 2025 का आखिरी दिन है और साल के आखिर में चांदी की कीमतों (Silver Price Crash ) में गिरावट देखी गई है। आइए खबर में जानते हैं कि चांदी के लेटेस्ट रेट क्या चल रहे हैं।

 

HR Breaking News (Silver Price) साल का आखिरी दिन समाप्त होने में महज कुछ घंटे ही शेष है और साल के आखिरी दिन चांदी की कीमतों में (Silver Price Falls) बड़ी गिरावट देखी गई है। अगर आप चांदी में इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सस्ते में चांदी खरीदना का सुनहरा मौका हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि साल के आखिर दिन चांदी के क्या भाव चल रहे हैं।

 

 

MCX पर चांदी के रेट 


एमसीएक्स पर साल के आखिरी दिन चांदी की कीमतों (Silver prices on MCX) में 11 हजार रुपये से अधिक की गिरावट देखी गई है। वहीं, सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति 10 से ज्यादा की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद MCX पर 1 किलो चांदी का भाव (MCX Silver Rates)  2,40,650 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। चांदी की कीमतों ने अब तक 2,32,228 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड कना लिया है और  2,42,000 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड कायम किया है। 

आगामी साल में क्या रहेंगे चांदी के रेट 


एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से चांदी की कीमतों (Silver Price 2026)में गिरावट देखी जा रही है, उस हिसाब से चांदी का नया बेस रेंज 1,50,000 रुपये प्रति किलो के आस-पास हो सकता है। चांदी में आई ये गिरावट प्रॉफिट बुकिंग कही जा सकती है। 

अचानक से क्यों गिरे चांदी के दाम 


एक्सपर्ट का कहना है कि चांदी की कीमतों इस गिरावट के पीछे कई कारण है। जैसे ही अभी यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हुआ है। जब भी दुनियाभर में चल रही अस्थिरता के बीच समझौता होकर सब ठीक होने लगता है तो इससे सोने-चांदी की कीमतों पर इसका प्रभाव पड़ता है। बीते दिनों चांदी के रेट (Silver Price Crash) 2,51,012 रुपये प्रति किलो के आस-पास चल रहे थे। जबकि आज इसमे गिरावट के बाद चांदी 2,41,400 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।


चांदी की उछाल के पीछे का कारण


चांदी (Chandi Ke Rates) की बढ़ती मांग को देखते हुए आम निवेशक ईटीएफ और म्यूचुअल फंड के माध्यम से चांदी में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जिसके चलते इसकी कीमतों में तेजी देखी गई थी। जानकार का कहना है कि ये गिरावट निवेशकों का प्रॉफिट बुकिंग है। साथ ही चांदी में इस तेजी के चलते टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ की ओर से चिंता जताई गई है।

उनका कहना है कि चांदी का अभी कई इंडस्ट्रियल प्रोसेस में यूज किया जा रहा है। इस वजह से चांदी की कीमतों में इस बढ़ोतरी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अब चांदी का यूज भी कई उपकरणों में काफी बढ़ गया है, जिस वजह से चांदी में तेजी देखी जा रही है।