Silver Price : चांदी में आई तूफानी तेजी, इन आधुनिक तकनीक ने बढ़ाए भाव
HR Breaking News (Silver Price) चांदी की कीमतों में बढ़ती तेजी ने सर्राफा बाजार में नया रिकॉर्ड बना लिया है। पिछले कुछ सालों में चांदी ने इन्वेस्टर्स को बंपर रिटर्न दिया है। अब कई आधुनिक तकनीक में चांदी का भरपूर यूज (Silver usage) हो रहा है, जिसका असर इसकी कीमतों पर पड़ रहा है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि चांदी का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है और किन आधुनिक तकनीक के चलते इसके भाव बढ़ रहे हैं।
दो साल में ही इतने बढ़ गए चांदी के भाव
बीते कुछ समय के आंकड़ों को देखें तो दो साल पहले जहां चांदी के भाव (silver price surge) 50-60 हजार रुपये किलो पर थे। वह अब बढ़कर 3 लाख रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गई है। अब चांदी का यूज सिर्फ ज्लैवरी बनाने के लिए नहीं हो रहा है। बीते कुछ सालों में चांदी (silver price rise) की बंपर डिमांड के चलते चांदी की खपत बढ़ी है। अब इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने के साथ ही चांदी की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
किन उपकरणों में होता है चांदी का यूज
जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर हर इलेक्ट्रॉनिक सामान में चांदी की नैनो कोटिंग के रूप में यूज किया जाता है। कई इक्विपमेंट में चांदी का यूज होता है। ये उपकरण जैसे- लैपटॉप, स्मार्टफोन, कैमरा, माइक्रोचिप, आदि।
मेडिकल सेक्टर में चांदी का यूज
चांदी का इस्तेमाल मेडिकल सेक्टर में भी किया जाता है। चांदी (silver prices are increasing) में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जिनका यूज मेडिकल उपकरणों, वाउंड ड्रेसिंग, फोटोग्राफी और एक्स-रे फिल्मों, हॉस्पिटल के इक्विपमेंट की कोटिंग में होता है। हां, लेकिन डिजिटलाइजेशन के चलते चांदी की डिमांड में कमी आई है।
सोलर पैनल में चांदी का यूज
इन यूज के साथ ही सोलर पैनल में भी चांदी का यूज होता है। सोलर पैनल में जो फोटोवोल्टिक सेल्स होता है उसके चांदी (silver demand and supply) के पेस्ट का यूज किया जाता है। बता दें कि यह सूरज की रोशनी को बिजली में बदलने की एफिशियंसी को इन्क्रिज करता है। इसके साथ ही बैटरी चार्जिंग सिस्टम, ऑटोनोमस ड्राइविंग चिप्स आदि में सिल्वर की खपत (silver consumption sectors) बड़ी मात्रा में हैं।
किन कारणों से बढ़े चांदी के रेट
भारत में लोग शुभ मौके पर या त्योहारो पर चांदी की धार्मिक वस्तुओं जैसे की चांदी का सिक्का या पायल आदि का यूज करते हैं। ये पारंपरिक दृष्टि से शुभ माना जाता है। चांदी की कीमतों के बढ़ने का एक कारण ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट भी है। ऐसे कई देश है, जो इस समय में बड़े पैमाने पर सोलर सिस्टम पर फोकस कर रहे हैं जिसमे बड़ी मात्रा में चांदी का यूज (factors affecting silver prices) होता है। वहीं, ईवी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में इजाफ से भी चांदी की डिमांड बढ़ी है और खनन उत्पादन घटने से चांदी में कमी आई है और इससे कीमतों में बढ़त हुई है।