सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, Loan लेने वालों की हो गई मौज

देश के इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए बड़ा एलान कर दिया है, बैंक ग्राहकों को लोन इ ऊपर तगड़ी छूट देने जा रहा है, किन ग्राहकों को मिलेगा कितना डिस्काउंट, आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले "बीओबी के संग त्योहार की उमंग" कैंपेन शुरू करने का ऐलान किया है। यह कैंपेन 31 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंपेन के तहत बैंक अपने ग्राहकों को होम, कार, पर्सनल और एजुकेशन लोन के ब्याज पर भारी छूट देगा। यानी कि ग्राहक इस दौरान अपना घर और कार खरीदने का सपना पूरा कर सकेंगे।

लॉन्च किए 4 नए सेविंग अकाउंट

सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price


दूसरी ओर बैंक ने अपने ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 नए स्पेशल सेविंग अकाउंट भी लॉन्च किए हैं। इसके अलावा, बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फेस्टिव ऑफर और छूट देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल और फूड कंपनी के टॉप ब्रांडों के साथ भी समझौता किया है। आइए जानते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी नए लॉन्च हुए स्कीम के बारे में विस्तार से।

लोन पर मिलेगा बंपर छूट
इस फेस्टिव सीजन के दौरान बैंक अपने ग्राहकों को 8.40 पर्सेंट की दर पर होम लोन देगा। वहीं, बैंक अपने ग्राहकों को 8.70 पर्सेंट की दर पर कार लोन प्रोवाइड करेगा। बता दें कि बैंक होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं चार्ज करेगा। वहीं, बैंक 60 बेसिस प्वाइंट की छूट के साथ अपने ग्राहकों को 8.55 पर्सेंट की दर पर एजुकेशन लोन जबकि 80 बेसिस प्वाइंट की छूट के साथ 10.10 पर्सेंट की दर पर पर्सनल लोन प्रोवाइड करेगा।

सोना खरीदने वालों के लिए Golden chance , MCX ने जारी किये Latest price

रेकरिंग डिपॉजिट खाता भी हुआ लॉन्च
अगर बैंक के लॉन्च हुए नए सेविंग अकाउंट की बात करें तो इनमें बिना किसी मिनिमम बैलेंस के बॉब लाइट बचत खाता, 16 से 25 साल के छात्रों के लिए बीओबी बीआरओ बचत खाता, मेरा परिवार मेरा बैंक/बीओबी परिवार खाता और बड़ौदा एनआरआई पावरपैक खाता शामिल है। इसके अलावा, बैंक ने BOB SDP (सिस्टमेटिक डिपॉजिट प्लान) भी लॉन्च किया है जो एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता है।