100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, अब नए नोट होंगे जारी
RBI - अगर आपके पास 100 और 200 रुपये के नोट है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इन नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन इन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसके तहत नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट छापे जाते हैं। मौजूदा नोट वैध बने रहेंगे.
क्या पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे?
बिल्कुल नहीं! RBI ने साफ किया है कि पुराने 100 और 200 के नोट वैध रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा. RBI ने कहा है कि ये नोट जल्द ही बैंकों और एटीएम में उपलब्ध होंगे. चलिए, अब जानते हैं कि कहां के लोग सबसे ज्यादा कैश इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि 2000 के नोट बंद होने के बाद भारत में कैश फ्लो कैसा रहा.
भारत में कितना हो रहा कैश का इस्तेमाल-
आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो हजार रुपये के नोट बंद होने के बावजूद, देश में नकदी का प्रचलन काफी बढ़ गया है. मार्च 2017 में 13.35 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2024 तक यह ₹35.15 लाख करोड़ हो गया है. यह दर्शाता है कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलने के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) में अभी भी नकदी का महत्वपूर्ण स्थान है.
इसके अलावा, UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मार्च 2020 में UPI ट्रांजैक्शन 2.06 लाख करोड़ था, वहीं फरवरी 2024 तक यह बढ़कर हो गया 18.07 लाख करोड़ हो गया. जबकि, पूरे 2024 की बात करें तो इस साल डिजिटल ट्रांजैक्शन लगभग 172 बिलियन का हुआ है.
किन राज्यों में ATM से सबसे ज्यादा पैसे निकाले जाते हैं-
FY'24 में दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में ATM से सर्वाधिक निकासी दर्ज की गई. त्योहारों और चुनावों के कारण बढ़ी नकदी की मांग इसका एक प्रमुख कारण थी. साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान (digital payment) की सीमित पहुंच ने भी नकद लेनदेन को बढ़ावा दिया, जिससे इन राज्यों में ATM से अधिक पैसा निकाला गया.