सीनियर सिटीजन की मौज ही मौज, 5 साल की FD पर इन बैंकों ने किया बंपर ब्याज का ऐलान
Bank FD - सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल अगर आप अपने पैसे सुरक्षित रख अच्छे रिटर्न चाहते हैं, तो कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finanance bank) 5 साल की एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों की ब्याज दरें-
HR Breaking News, Digital Desk- (FD Rates) सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खबर। अगर आप अपने पैसे सुरक्षित रख अच्छे रिटर्न चाहते हैं, तो कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finanance bank) 5 साल की FD पर 9.1% तक का जबरदस्त ब्याज दे रहे हैं। यह दरें आम नागरिकों से अधिक हैं, जिससे यह निवेश (invest) का एक शानदार मौका है। अपने पैसों को बढ़ाएं और सुरक्षित रखें।
किन बैंकों में मिल रहा ज्यादा ब्याज?
स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक – 5 साल की FD पर 9.1% ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.65% ब्याज
नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.5% ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.35% ब्याज
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8.2% ब्याज
ये सभी ब्याज दरें सीनियर सिटीजन के लिए हैं और 3 करोड़ रुपये तक के जमा अमाउंट (deposit amount) पर लागू होगी।
टैक्स में छूट भी संभव-
यदि आप पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनते हैं, तो 5 साल की टैक्स सेविंग (tax saving) FD पर धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों को धारा 80TTB के तहत ब्याज आय पर अतिरिक्त 50,000 रुपये तक की छूट मिलती है। यदि ब्याज आय 1 लाख रुपये से अधिक हो जाती है, तो TDS (टैक्स) काटा जा सकता है। हालांकि, यदि आपकी कुल आय (total income) कर योग्य नहीं है, तो आप फॉर्म 15H जमा करके TDS से बच सकते हैं।
सावधानी जरूरी-
DICGC 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर बीमा देता है, इसलिए FD में निवेश करते समय अपनी जमा राशि को इस सीमा में ही रखें। यह वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए अपने पैसे को सुरक्षित और लाभदायक विकल्प में निवेश करने का एक अच्छा अवसर है। हालांकि, निवेश करने से पहले, बैंक की विश्वसनीयता और अपनी ज़रूरतों पर विचार करना ज़रूरी है।
