SBI समेत देश के ये 3 बैंक है सबसे सेफ, RBI ने जारी कर चुका है लिस्ट, कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा
RBI Update : अधिकतर बैंक ग्राहक अपनी सेविंग को बैंक अकाउंट में ही रखते हैं। ग्राहक बैंक खाते में अपनी बचत को जमा करके पैसे को सुरक्षित भी समझते हैं, पर इसमें उस समय जोखिम हो जाता है जब बैंक डूब (bank collapse rules)जाता है या दिवालिया हो जाता है। तब ग्राहक को पूरी रकम भी वापस नहीं मिल पाती है। ऐसे में हर ग्राहक यही सोचता है कि पैसों की सबसे ज्यादा सेफ्टी किस बैंक में है। आरबीआई (RBI) के अनुसार तीन बैंकों को सबसे सुरक्षित माना गया है, जहां ग्राहकों की राशि पूरी तरह से सुरक्षित (safest bank in india) है और उनका पैसा कभी भी नहीं डूबेगा। इनमें एसबीआई बैंक भी शामिल है।
HR Breaking news - (Safest banks list) देश के नागरिकों की सुविधाओं के लिए देशभर में कई बैंक हैं। ये बैंक वित्तीय व्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। इन बैंकों में करोड़ों ग्राहकों के खाते हैं, जिनमें उनकी पूंजी जमा है। वैसे तो सभी बैंकों में जमा पूंजी सेफ (RBI safe bank list) ही है, लेकिन पूर्ण सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो तीन बैंक ही पूरी तरह से सेफ हैं, जिनका जिक्र आरबीआई ने अपनी सूची में भी किया है।
सरकारी क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) भी इन बैंकों की श्रेणी में है। इन तीनों बैंकों में ग्राहकों को सबसे ज्यादा सुविधाएं भी मिलती हैं और उनका पैसा कभी भी नहीं डूबता है। यही कारण है कि इन बैंकों के प्रति ग्राहकों की भी विश्वसनीयता बढ़ी है।
बैंकों के रिकॉर्ड व वित्तीय स्थिति को जानना जरूरी-
हमेशा एक ग्राहक को इस तरह का बैंक अपने खाते के लिए चुनना चाहिए जो मजबूत बैलेंस शीट, कम NPA और RBI के नियमों का पालन करने वाला हो, ताकि पैसे की सेफ्टी (kon sa bank sbse safe h) भी रह सके। हमेशा छोटे सहकारी बैंकों में अधिक रकम जमा करने से पहले उन बैंकों के रिकॉर्ड व वित्तीय स्थिति के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में PMC बैंक और Yes Bank के ऐसे मामले सामने आए जिनके कारण बैंक ग्राहकों की चिंताएं बढ़ी हैं।
हाल ही में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) पर भी घोटाले के कारण RBI ने प्रतिबंध लगाया है, इससे बैकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपना पैसा जमा करने से पहले बैंकों में सुरक्षा नियमों व स्थिति की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। आरबीआई (reserve bank of india) ने तीन बैंकों को सबसे ज्यादा सुरक्षित बताया है।
इन बातों से ग्राहक रहें अपडेट -
जिस तरह से लोन देने से पहले बैंक (new banking rules) ग्राहक की वित्तीय स्थिति व व्यवहार का आकलन करते हैं, उसी तरह ग्राहक को भी खाता खुलवाने से पहले उस बैंक की वित्तीय स्थिति व रिकॉर्ड को देख लेना चाहिए। बैंक की नियमावली, कार्यप्रणाली व दी जा रही सुविधाओं को जांचना जरूरी होता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों की वित्तीय स्थिति की जांच समय अनुसार करता रहता है। नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर या गड़बड़ी मिलने पर संबंधित बैंक को चेतावनी दी जाती है। ग्राहकों को इनसे अपडेट रहना चाहिए।
बैंक की वित्तीय स्थिति ऐसे जानें -
अगर आप किसी बैंक की वित्तीय स्थिति को जानना चाहते हैं तो उसकी वार्षिक रिपोर्ट के अलाव उसकी NPA (Non-Performing Assets) की दर और पूंजी पर्याप्तता के आंकड़ों को जानें। इनके अनुपात से किसी भी बैंक की वित्तीय स्थिति का आपको तुरंत पता चल जाएगा। इससे बैंक की बैलेंस शीट (bank balance sheet) का खाका आपके सामने आ जाएगा।
इन बैंकों को माना सबसे ज्यादा सुरक्षित -
आरबीआई ने अपनी सूची में कुछ बैंकों को सबसे सुरक्षित (sabse safe banko ki list) माना है। इनमें बड़े बैंक शामिल हैं, क्योंकि कुछ मजबूत और बड़े बैंक कभी नहीं डूबते या उनके डूबने की संभावना न के बराबर ही होती है। ऐसे में ग्राहकों का पैसा अधिक सेफ रहता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india), HDFC बैंक और ICICI बैंक को सबसे सेफ मानते हुए उन्हें सबसे सेफ बैंकों की कैटेगरी में शामिल किया है, यानी ये इतने बड़े बैंक हैं कि इनके गिरने या डूबने की संभावना नहीं है।
जानिये क्या होगा बैंक डूबने पर -
अगर कोई बैंक डूब भी जाता है तो ग्राहक को डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके तहत 5 लाख रुपये तक की जमा राशि सुरक्षित होती है, जो बैंक के डूब जाने या बंद हो जाने पर ग्राहक को लौटाई जाती है। DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के तहत यह पैसा लौटाया जाता है। हालांकि, बैंक खाते में 5 लाख से ज्यादा की रकम हो और बैंक डूब जाए तो 5 लाख रुपये (bank doobne par niyam) से ज्यादा नहीं मिल पाते हैं। इसलिए अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा रखना ही बेहतर रहता है।
कस्टमर को मिलती हैं फास्ट सर्विस -
आरबीआई की लिस्ट में शामिल तीनों बड़े बैंकों में सभी सुविधाएं (banking facilities) तेजी से मिलती हैं। भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक में गोल्ड और अन्य कीमती चीज लॉकर में रखना भी बेहद सुरक्षित माना जाता है। इन बैंकों में ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) के आधार पर ओवरड्राफ्ट के रूप में 30 दिनों के लोन की सुविधा भी दी जाती है। इतना ही नहीं, अगर बिजनेस करना चाहते हैं तो भी ये बैंक लोन (loan rules in banks) प्रोवाइड कराते हैं। ये बैंक अन्य बैंकों की तरह सरकारी स्कीम का लाभ भी अपने ग्राहकों को प्राथमिकता से देते हैं।