FD में निवेश करने वाले होंगे मालामाल, 1 लाख रुपये निवेश पर मिलेगा 28 हजार का ब्याज
Fixed Deposit Interest Rate : भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता है। वैसे तो बाजार में निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद हैं। लेकिन जब कम जोखिम में अच्छा खास रिटर्न देने वाले निवेश ऑप्शन की बात आती है तो एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप एफडी (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस समय कई बैंक एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
HR Breaking News (FD Rates)। निवेश के मामले में एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट भारतीयों का सबसे बेस्ट निवेश विकल्प है। इसके पीछे कई कारण है। एक तो एफडी में पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसके अलावा, बैंक एफडी (FD) की ब्याज दरों को संशोधित करते रहते हैं।
पिछले कई सालों से देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी की ब्याज (FD Rate Update) दरों में इजाफा किया है। बता दें कि बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। अगर आप एफडी में अपना पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस समय कई बैंक FD पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं -
एफडी (Fixed Deposit Interest Rate) में निवेश करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बता दें कि पिछले दिनों कई बैंकों ने अपने स्पेशल टेन्योर FDs जैसे SBI की अमृत कलश और Bank of India की 400-दिन योजना भी बंद कर दिया है। इन दोनों ही एफडी योजनाओं पर बैंक बंपर ब्याज ऑफर कर रहे थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ बैंक अब 3 साल की FDs पर तगड़ा ब्याज प्रदान कर रहे हैं, जो आम निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens FD Rate) के लिए राहत की बात है।
1. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank FD rate) अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 8.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यदि इस बैंक की 3 साल वाली एफडी (FD Rate) में सामन्य ग्राहक 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर रकम 1 लाख 26 हजार रुपये हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि आम ग्राहकों को 26 हजार का ब्याज मिलेगा। वहीं, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की तीन साल वाली एफडी में सीनियर सिटीजन 8.25% की ब्याज दर से 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी तक 1.28 लाख रुपये बन जाएंगे।
2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
आम जनता: 7.5%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.25 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 8%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.27 लाख रुपये
3. केनरा बैंक (Canara Bank)
आम जनता: 7.2%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.26 लाख रुपये
4. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda Fd Rate)
आम जनता: 7.15%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.65%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.26 लाख रुपये
5. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक
आम जनता: 6.9%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.23 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.4%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.25 लाख रुपये
6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
आम जनता: 6.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.25%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
आम जनता: 6.7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.2%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
8. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
आम जनता: 6.5%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.21 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.23 लाख रुपये
9. इंडियन बैंक
आम जनता: 6.25%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.20 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 6.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बात -
हर कोई निवेश (investment tips) करके मोटा फंड तैयार करना चाहता है। इसके लिए अनेकों निवेश विकल्प में अपना पैसा लगाते हैं। लेकिन सभी जगह पैसे डूबने का डर रहता है और ब्याज दर भी काफी कम मिलती है। इस मामले में एफडी सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां पैसा भी सेफ रहता है और फिक्स्ड रिटर्न भी मिलता है।
अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इक्विटास और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) फिलहाल सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज दे रहे हैं, जो वर्तमान माहौल में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ब्याज दरें बदल सकती हैं, इसलिए निवेश से पहले बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से ताजा जानकारी जरूर लें। बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है।
सीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त ब्याज का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है। यदि आप गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंकों की 3 साल की एफडी स्कीमें अभी भी अच्छा ऑप्शन है।