3 साल की FD कर देगी मालामाल, निवेश करने से पहले चेक कर लें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश कर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल आपको बता दें कि इन बैंकों की तीन साल की एफडी आपको मालामाल कर सकती है। ऐसे में कही भी निवेश करने से पहले जरूर कर लें कि कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज-
HR Breaking News, Digital Desk- (FD Rates) 9 अप्रैल 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की। फरवरी 2025 से अब तक कुल 0.50% की कटौती हो चुकी है। इससे बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरें घटा दी हैं। इसका खास असर उन निवेशकों पर पड़ा है, जो कम जोखिम वाले निवेश को पसंद करते हैं, जैसे सीनियर सिटीजन। उनके लिए FDs मुख्य आमदनी का स्रोत होते हैं, इसलिए ब्याज दरों में कमी से उन्हें झटका लगा है।
इतना ही नहीं, कई बैंकों ने अपने स्पेशल टेन्योर FDs जैसे SBI की अमृत कलश और Bank of India की 400-दिन योजना भी बंद कर दी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ बैंक अब भी 3 साल की FDs पर अच्छी ब्याज दरें दे रहे हैं, जो आम निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की बात है।
कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे बेहतर ब्याज दर?
1. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक-
आम जनता: 7.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे रुपये 1.26 लाख रुपये रुपये
सीनियर सिटीजन: 8.25%, 1 लाख रुपये रुपये बनेंगे 1.28 लाख रुपये
2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक-
आम जनता: 7.5%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.25 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 8%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.27 लाख रुपये
3. केनरा बैंक (Canara Bank)-
आम जनता: 7.2%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.26 लाख रुपये
4. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)-
आम जनता: 7.15%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.65%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.26 लाख रुपये
5. एचडीएफसी (HDFC Bank), आईसीआईसीआई (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank)-
आम जनता: 6.9%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.23 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.4%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.25 लाख रुपये
6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB)-
आम जनता: 6.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.25%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
7. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)-
आम जनता: 6.7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7.2%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.24 लाख रुपये
8. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)-
आम जनता: 6.5%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.21 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 7%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.23 लाख रुपये
9. इंडियन बैंक (Indian Bank)-
आम जनता: 6.25%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.20 लाख रुपये
सीनियर सिटीजन: 6.75%, 1 लाख रुपये बनेंगे 1.22 लाख रुपये
किसे करना चाहिए निवेश?
यदि आप सुरक्षित और निश्चित रिटर्न के लिए FD में निवेश करना चाहते हैं, तो इक्विटास और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बेहतर विकल्प हैं। ये बैंक अभी उच्चतम ब्याज दरें दे रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इन बैंक में 8% से अधिक ब्याज मिल रहा है, जो वर्तमान माहौल में अच्छा विकल्प हो सकता है। ध्यान दें कि ब्याज दरें समय के साथ बदल सकती हैं, इसलिए निवेश से पहले बैंक की वेबसाइट या शाखा से ताजा जानकारी जरूर प्राप्त करें। वहीं, FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है।
वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए अतिरिक्त ब्याज का लाभ केवल 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को ही मिलेगा। यदि आप सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न की खोज में हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंकों (small finance bank) की 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमें (fixed deposit scheme) एक अच्छा विकल्प हैं। ये योजनाएं आपको स्थिर आय और सुरक्षित निवेश का लाभ प्रदान करती हैं।
