SIP में इस 20x12x30 फॉर्मूले के तहत 20 हजार रुपये निवेश करके बना लेंगे 6,16,19,464, जान लें पूरा कैलकुलेशन
HR Breaking News - (SIP Investment)। आप अगर सही तरीके से इन्वेस्ट करें तो करोड़ों का फंड तैयार करना कोई बड़ी बात नहीं है। बता दें कि हर महीने एक सही बचत कर आप करोड़ों का फंड बना सकते हैं। अगर आप अपने फ्यूचर को सिक्योर करना चाहते हैं तो SIP (Systematic Investment Plan) को चुन सकते हैं, क्योंकि एसआईपी में निवेश करने पर एसआईपी का 20x12x30 फॉर्मूला (sip investment formula) आपको लॉन्ग टाइम पिरियड में शानदार रिटर्न दिला सकता है। आइए जानते हैं इस फॉमूले का केलकुलेशन।
कैसे काम करता है 20x12x30 फॉर्मूला-
आप सोच रहे होंगे कि एसआईपी का ये फॉमूला (SIP me kaise kre invest) कैसे काम करता है तो आपको बता दें कि SIP का 20x12x30 फॉर्मूला एक आसान इन्वेस्टमेंट फॉर्मूला है। इस फॉर्मूले के तहत निवेश को हर महीने 20,000 रुपये का निवेश 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न के हिसाब से 30 साल तक करना है। अगर आप सही तरीके से इस फॉर्मूले (use of SAIP formula)का यूज करते हैं तो करोड़ों रुपये की संपत्ति बना सकते हैं।
फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए बेस्ट है 20x12x30 फॉर्मूला-
SIP 20x12x30 फॉर्मूला (SIP 20x12x30 Formula) को अगर सही तरीके से प्लान किया जाए तो इससे फ्यूचर में अच्छा रिटर्न देकर कम समय में तगड़ा फंड बनाया जा सकता है। इस फॉर्मूला के तहत आपको 20,000 रुपये का निवेश करना होगा और 12 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।ये इन्वेस्टमेंट आपको 30 साल तक जारी रखना होगा।
उसके बाद ये 20x12x30 फॉर्मूला (money making formula) कंपाउंडिंग की मदद से आप छोटे से इन्वेस्टमेंट से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। लॉन्ग इन्वेस्टमेंट तक ठीक प्रकार से निवेश करने पर फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलने के साथ-साथ आपका फ्यूचर भी सेफ और पैसों वाला होता है।
जानिए क्या है इसका पूरा कैलकुलेशन-
अगर इस पूरे फॉर्मूले के हिसाब से केलकुलेशन (20x12x30 Formula calculation) करें तो SIP 20x12x30 फॉर्मूला में कंपाउंडिंग की मदद से आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। हम आपको समझाते हैं। जैसे कि अगर आप हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं और उस निवेश पर 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलता है तो इस तरह से आप एक साल में 1,27,665 रुपये का फंड होगा, और केलकुलेशन के हिसाब से आप 30 साल बाद आप करोड़पति बन जाएंगे।
अगर 20,000 के इन्वेस्टमेंट के हिसाब से 12 प्रतिशत रिटर्न देखें तो 30 साल तक निवेश करने पर आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट (Investment Amount) 72,00,000 रुपये हो जाएगी। जिसमें आपको इंट्रस्ट रिटर्न 5,44,19,464 रुपये के आसपास का मिलेगा। इस हिसाब से अगर टोटल फंड देखे तो तकरीबन 6,16,19,464 रुपये के हिसाब से मिल सकता है।
इस तरीके से करें सही इन्वेस्ट-
इन्वेस्टमेंट के मामले में 20x12x30 फॉर्मूला (Sip interest rate) बेस्ट हो सकता है। इस फॉर्मूले के तहत आपको मंथली 20 हजार का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस 20 हजार के इन्वेस्टमेंट को आपको 12 प्रतिशत रिटर्न के साथ बस 30 साल तक जारी रखना होगा। अगर आप यह स्मार्ट स्ट्रेटजी (best investment strategy) अपनाते हैं तो आप लॉन्ग टाइम में तगड़ी कमाई कर सकते हैं। हालांकि करोड़पति बनने का कैलकुलेशन आप एसआईपी केलकुलेटन की मदद से भी कर सकते हैं।