UP Most Expensive Market : ये है उत्तर प्रदेश का सबसे महंगा बाजार, हर दिन होता है 200-250 करोड़ का कारोबार
UP Most Expensive Market : उत्तर प्रदेश में कई महंगे शहर और बाजार हैं. इनमें लखनऊ (lucknow), कानपुर (kanpur), गाजियाबाद (gaziabad), वाराणसी, और आगरा (agra) प्रमुख हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी में सबसे महंगा मार्किट कहां पर है... अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए आइए आज जान लेते है इस खबर में-
HR Breaking News, Digital Desk- (Most Expensive Market In UP) उत्तर प्रदेश में कई महंगे शहर और बाजार हैं. इनमें लखनऊ (lucknow), कानपुर (kanpur), गाजियाबाद (gaziabad), वाराणसी, और आगरा (agra) प्रमुख हैं. ये शहर अपने महंगे आवासीय क्षेत्रों, लक्जरी सामानों और हाई-एंड शॉपिंग मॉल (high-end shopping mall) के लिए जाने जाते हैं. यहा. के बाजार आधुनिक जीवनशैली और समृद्ध खरीदारी के अनुभव के लिए प्रसिद्ध हैं.
क्या आप जानते हैं कि यूपी में सबसे महंगा मार्किट कहां पर है. जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली से सटे नोएडा की. यहां की औद्योगिक नगरी नोएडा की बात ही कुछ और है.
महंगे शहरों में नोएडा का नाम सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर में भी एक माना जाता है. दिल्ली से सटा यह शहर सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स से लेकर महंगे शॉपिंग मॉल्स तक का केंद्र है. यह शहर अपनी विविध खरीदारी के विकल्पों के लिए जाना जाता है, जो इसे सभी तरह के दुकानदारों के लिए एक पसंदीदा जगह बनाता है.
महंगा शहर नोएडा-
नोएडा भारत के सबसे महंगे शहरों में से एक है. दिल्ली एनसीआर में स्थित, यह बाज़ारों और उद्योगों का एक प्रमुख केंद्र है. सेक्टर-18, नोएडा का सबसे प्रसिद्ध इलाका है, जो अपने बाज़ारों के लिए जाना जाता है. यहाँ का बाज़ार सरोजनी नगर और लाजपत नगर जैसा अनुभव देता है, जहाँ हर तरह के सामान मिलते हैं. नोएडा के औद्योगिक विकास से उत्तर प्रदेश सरकार को भी काफी राजस्व प्राप्त होता है, जिससे यह शहर आर्थिक रूप से भी महत्वपूर्ण बन गया है.
एक तरफ अट्टा तो दूसरी तरफ मॉल्स और लग्जरी दुकानें-
नोएडा में एक तरफ अट्टा मार्केट (Atta Market) जैसा बेस्ट और सस्ता बाजार है तो उसके ठीक दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर है, जो मॉल्स और लग्जरी, दुकानों और शॉरूम का हब है. यहां आपको कई बड़े-बड़े मॉल्स और बड़े ब्रांड्स के शॉरूम नजर आएंगे. छोटी-मोटी खरीदारी के लिए अट्टा बाजार है. नोएडा में मॉल की दुकानों का किराया लाखों में है और ऐसे मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम हैं.
यूपी का कनॉट प्लेस है नोएडा सेक्टर 18-
यहां के बड़े दुकानों, शॉरूम और मॉल्स के चलते इसे यूपी का कनॉट प्लेस (canuaght place) भी कहते हैं. अट्टा मार्केट सहित सेक्टर-18 में दिन-रात चहल-पहल दिखती है. सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक आपको भीड़-भाड़ दिखेगी. सेक्टर-18 का बाजार ज्वेलरी की दुकानों के लिए भी मशहूर है. यहां आपको कई ब्रांड की ज्वेलरी की दुकानें दिख जाएंगी. महंगे शोरूम और दुकानों के चलते ही सेक्टर-18 मार्केट को यूपी का कनॉट प्लेस कहते हैं. इस बाजार में हर दिन करोड़ों का कारोबार होता है
लाखों में दुकान का किराया -
मॉल की दुकानों का किराया लाखों में है और ऐसे मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम हैं. सेक्टर-18 में ही अट्टा मार्केट है जिसका नाम बहुत मशहूर है. अट्टा मार्केट (Atta Market) में आपको मोबाइल स्टोर, एक से एक ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम, कंप्यूटर और लैपटॉप की दुकानें मिल जाएंगी.
सेक्टर-18 मार्केट थोक बिक्री के लिए भी मशहूर-
नोएडा का सेक्टर-18 मार्केट, दिल्ली के नेहरू प्लेस (Delhi nehru place) की तरह, कंप्यूटर के थोक व्यापार के लिए मशहूर है. यहां आप कंप्यूटर (computer) से जुड़े सभी सामान होलसेल दामों पर खरीद सकते हैं. दूर-दूर से लोग खरीदारी के लिए आते हैं. अनुमान के मुताबिक, इस मार्केट में हर दिन 250-300 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जो इसे एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाता है.