UPAVP Scheme Ghaziabad : गाजियाबाद में 10 लाख से भी कम में मिल रहे घर, जानिए क्या है साइज
UPAVP Scheme Ghaziabad - अगर आप त्योहारों में कम बजट में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो गाजियाबाद में आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सिर्फ 8.25 लाख रुपये में किफायती सरकारी फ्लैट उपलब्ध कराए हैं... आइए नीचे खबर में जान लेते है इनका साइज-
HR Breaking News, Digital Desk- (UPAVP scheme Ghaziabad) अगर आप त्योहारों में कम बजट में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो गाजियाबाद में आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने सिर्फ 8.25 लाख रुपये में किफायती सरकारी फ्लैट उपलब्ध कराए हैं। ये फ्लैट दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हैं, जो एनसीआर का हिस्सा है। इस कीमत पर घर खरीदने का यह अच्छा मौका है।
28.41 वर्ग मीटर है फ्लैट का साइज-
गाजियाबाद में, यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड (UPAVA) मंडोला विहार योजना के तहत EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के लिए 1 BHK फ्लैट बेच रहा है। इन फ्लैटों की कीमत 8.25 लाख रुपये है और इनका क्षेत्रफल 28.41 वर्ग मीटर है। ये फ्लैट तुरंत रहने के लिए तैयार हैं, और इनकी बिक्री 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जा रही है।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बेहद करीब-
इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online regiestration) की शुरुआत 15 अगस्त को हुई थी, जिसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है। यानी, अब रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। ये भी हो सकता है कि अब बिक्री के लिए बचे फ्लैटों की संख्या भी काफी कम हो गई हो। यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड विशेष पंजीकरण योजना (UP Housing and Development Board Special Registration Scheme) 3.0 विस्तार के तहत खास ऑफर्स के साथ इन फ्लैटों की बिक्री कर रहा है। अगर आप इन फ्लैट के लिए 60 दिनों के अंदर पूरी पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत की अलग से छूट भी दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन फीस के लिए जमा करनी होगी फ्लैट की कीमत की 5 प्रतिशत राशि-
गाजियाबाद की मंडोला योजना (Mandola Scheme of Ghaziabad) में कुल 1,894 फ्लैट हैं, जिनमें से बहुत कम ही बचे हैं। इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, आपको फ्लैट की कुल कीमत का 5% बतौर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा। अगर फ्लैटों की संख्या से ज़्यादा आवेदन आते हैं, तो लॉटरी के माध्यम से उनका आवंटन किया जाएगा। इच्छुक खरीदार यूपी हाउसिंग बोर्ड एंड डेवलपमेंट बोर्ड (UP Housing Board and Development Board) की वेबसाइट https://upavp.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
टोल फ्री नंबर पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं ज्यादा जानकारी-
गाजियाबाद (Gaziabad) में इन फ्लैटों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-180-5333 पर सुबह 9.30 बजे से शाम के 6.00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप 0522-2236803 पर भी कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।