Aadhaar Card को इस तारीख तक करें फ्री में अपडेट, जान ले तरीका

How to Aadhaar Update Free Online: आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है. अब इसे अपने राशन कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्‍य दस्‍तावेजों और अकाउंट के साथ लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है. UIDAI लोगों से अपना आधार अपडेट कराने को लगातार कह रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उन तरीकों के बारे में जिनके जरीए आप घर बैठे आधार कार्ड को आसानी से अपडेट कर सकते है।
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : भारत में सभी नागरिकों के लिए आधार एक जरूरी पहचान पत्र है। आधार एनरॉलमेंट ऐंड अपडेट रेगुलेशंस, 2016 के तहत हर आधारकार्ड धारक को प्रत्येक 10 साल पर अपना पहचान पत्र और पता प्रमाणपत्र अपडेट कराना आवश्यक है।


Unique Identification Authority of India (UIDAI) लगातार लोगों से अपना आधार अपडेट कराने को कह रहा है। आधार अपडेट के लिए पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज होने जरूरी हैं। आधार कार्ड अपडेट करने से आधार से जुड़े फ्रॉड रोकने मेंमदद मिलेगी और सही जनसांख्यिकीय जानकारी भी अपडेट रहने में मदद मिलेगी।
 

Aadhaar Update की आखिरी तारिख


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MyAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है। 14 जून के बाद लोग फीस चुकाकर ही अपना पहचान और एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकेंगे। मालूम हो कि पहले UIDAI ने पहले 14 मार्च 2024 तक इस सुविधा को मुफ्त रखा था, लेकिन बाद में इसकी को 14 जून तक बढ़ा दिया गया।
 

आधार कार्ड Update Fee


आपको बता दें कि 14 जून तक आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने पर कोई फीस नहीं है। हालांकि, आधार सेंटर पर जाकर अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये देने होंगे। 14 जून के बाद MyAadhaar पोर्टल पर आधार कार्ड डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन अपडेट कराने पर 25 रुपये का शुल्क लगेगा।


आधार कार्ड फ्री में अपडेट कैसे करें?


सबसे पहले आपको myAadhaar पोर्टल पर जाना है। इसके बाद Login बटन पर क्लिक करना है और फिर अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद OTP एंटर करना है और फिर Login बटन पर क्लिक करना है। अब Document Update बटन पर क्लिक कर दें। गाइडलाइन्स पढ़ने के बाद Next बटन पर टैप करना है। अब आपको Verify Your Demographic Details पेज पर जाकर I verify that the above details are correct बॉक्स पर टिक करें और फिर Next पर क्लिक कर देना है।
अब आप Proof of Identity और Proof of Address डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें। अब आपको ईमेल पर एक Service Request Number (SRN) नंबर मिलेगा। आप इस SRN के जरिये भी अपने डॉक्युमेंटस अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आपने सभी डॉक्युमेंट्स सही दिये हों, तो 7 कामकाजी दिनों में आपके आधार कार्ड डीटेल्स अपडेट हो जाएंगे।