300 से 650 CIBIL Score वालों को लोन मिलेगा या नहीं, बैंक जाने से पहले जान लें ये बात

CIBIL Score - अगर आप होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो आपने क्रेडिट स्कोर शब्द कई बार सुना होगा। बता दें कि होम लोन प्रोसेस में इसके महत्व को कम नहीं आंका जा सकता। दरअसल आपको हम इस खबर में बता दें कि 300 से 650 CIBIL Score वालों को लोन मिलेगा या नहीं.... बैंक जाने से पहले जान लें ये बात। 
 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपने क्रेडिट स्कोर शब्द कई बार सुना होगा. होम लोन प्रोसेस में इसके महत्व को कम नहीं आंका जा सकता. सभी लेंडर्स उधारकर्ता को पैसा उधार देने में शामिल जोखिम को समझने के लिए क्रेडिट स्कोर की जांच करते हैं. लेकिन क्रेडिट स्कोर क्या है?


क्या है क्रेडिट स्कोर-

क्रेडिट स्कोर 300 और 900 के बीच एक तीन अंकों की संख्या है जिसकी सूचना एजेंसियों द्वारा क्रेडिट यूजर्स को सौंपी जाती है. यह लेंडर्स को किसी व्यक्ति की साख और समय पर ऋण चुकाने की उनकी क्षमता का स्पष्ट विचार देता है. क्रेडिट इन्फॉर्मेशन एजेंसियां कारकों के आधार पर क्रेडिट स्कोर प्रदान करती हैं. जैसे उधारकर्ता का पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट यूज रेश्यो आदि.


कितना क्रेडिट स्कोर जरूरी?

800 से 900 Credit Score-

अगर आपका क्रेडिट स्कोर उत्कृष्ट (800 से 900) है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा समय पर लोन ईएमआई का भुगतान करते हैं. आपने अतीत में कभी भी क्रेडिट कार्ड बिल या लोन ईएमआई नहीं चूकी है. आपका क्रेडिट उपयोग रेश्यो 30% से कम है और आपके पास सुरक्षित और असुरक्षित दोनों प्रकार के लोन का एक अच्छा मिश्रण है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप क्रेडिट पर अत्यधिक निर्भर नहीं हैं. यदि आप होम लोन आदि के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके लेंडर्स को पता चल जाएगा कि वे लोम ईएमआई के समय पर भुगतान पर आप पर भरोसा कर सकते हैं. इसलिए, वे न केवल आपको होम लोन स्वीकृत करेंगे बल्कि ऋण के नियमों और शर्तों के संबंध में बातचीत के लिए भी तैयार हो सकते हैं.



700 से 800 Credit Score-

अगर आपका क्रेडिट स्कोर इस सीमा में है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने लगभग हमेशा अपने लोन ईएमआई का भुगतान समय पर किया है. हो सकता है कि आपने पहले एक या दो ईएमआई मिस की हो, लेकिन सिवाय इसके अलावा आपने रिपेमेंट हमेशा समय पर किया है. आपका क्रेडिट यूज रेश्यो अच्छा है.



650 से 700 Credit Score-

अगर आपका क्रेडिट स्कोर इस लिमिट में है, तो आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अतीत में कुछ ईएमआई पेमेंट और क्रेडिट कार्ड बिल चूक गए हैं. इसलिए, आपका लेंडर ऋण राशि के पुनर्भुगतान के मामले में आप पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकता है. इसके अलावा, हो सकता है कि आपके पास उत्कृष्ट क्रेडिट उपयोग अनुपात न हो. ये कारण लेंडर्स के लिए जोखिम बन सकते हैं. इसलिए, उचित क्रेडिट स्कोर वाले लेंडर्स को लोन के लिए मंजूरी मिल सकती है लेकिन लेंडर्स ऐसे लोगों से ज्यादा ब्याज वसूलेंगे.