अब ATM से पैसा निकालना हो जाएगा और महंगा, 1 जुलाई से इतना लगेगा चार्ज
ATM - अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं और एटीएम से ज्यादा कैश निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल 1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा क्योंकि इस बैंक ने अपने कैश विड्रॉल चार्ज बढ़ा दिए हैं... जिसके बाद से अब इतना देना होगा आपको चार्ज-
HR Breaking News, Digital Desk- (ATM Charge) अगर आप Axis Bank के ग्राहक हैं और ATM से ज्यादा कैश निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना महंगा हो जाएगा क्योंकि Axis Bank ने अपने कैश विड्रॉल चार्ज बढ़ा दिए हैं. बैंक ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी है, जिससे अब ज्यादा ATM ट्रांजैक्शन पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालना महंगा -
एक्सिस बैंक ने 1 जुलाई से ATM चार्जेस में बदलाव किया है. अब सेविंग अकाउंट, NRI अकाउंट और ट्रस्ट खातों के लिए फ्री लिमिट के बाद हर ATM कैश निकासी पर 21 रुपये की बजाय 23 रुपये का शुल्क लगेगा. यह बढ़ोतरी बैंक द्वारा विभिन्न खातों के ATM ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्जेस को संशोधित करने का हिस्सा है.
बता दें कि आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से संशोधित एटीएम इंटरचेंज शुल्क दिशानिर्देशों (ATM Interchange Fee Guidelines) जारी किए गए थे, जिसके आधार पर बैंक (bank) ने अब ये चार्ज बढ़ा दिया है.
अगर फ्री लिमिट (free limit) की बात करें ,तो मेट्रो सिटी में 3 फ्री मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन, गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन (transaction) की सीमा तय है. इस सीमा के बाद अब अगर एक्सिस बैंक (axis bank) के खाताधारकों ने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया तो पहले से अधिक चार्ज भरना होगा.