इन 3 बैंक में नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI को भी इनपर भरोसा, किसी भी बैंक में पैसा जमा कराने से पहले जान लें ये बातें

Reserve Bank of India :हाल ही में आरबीआई ने एक बैंक पर बैन लगा दिया है। मुंबई हैड ब्रांच वाले इस बैंक की 30 से ज्यादा शाखाएं हैं। इस बैंक पर बैन लगाने के साथ ही आरबीआई (RBI Safe bank List) के निर्देशानुसार उपभोक्ता अपनी जमा पूंजी को नहीं निकाल सकेंगे। उपभोक्ताओं में किसी के अगर एक करोड़ रुपये भी जमा है तो उसको भी अधिकतम 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे। वो भी तीन महीने का समय लगेगा। ऐसे में बैंकों में भी हमारा पैसा सेफ नहीं है। परंतु, तीन बैंक ऐसे हैं जिनपर आरबीआई (reserve Bank of India) को भी भरोसा है, जहां आपका पैसा नहीं डूबेगा। आइए जानते हैं। 

 

HR Breaking News (reserve Bank of India) आप बैंक में पैसा जमा कराते हैं ये सोचकर की आपका पैसा बैंक में सेफ है। जब भी जरूरत होगी आप अपना पैसा बैंक से निकाल लेंगे। तब तक आपको बैंक से थोड़ा बहुत ब्याज भी मिलता रहेगा। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं है। हाल ही में आपके सामने मुंबई का उदाहरण है, जहां भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को बैन कर दिया है। 

 

 

बैंक बैन होते ही बैंक की ब्रांचों पर हजारों ग्राहकों की भीड़ लग गई। आरबीआई ने साफ कहा कि कोई न पैसे जमा करा सकता है न पैसे निकाल सकता है। ऐसे में ग्राहकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। हालांकि आरबीआई (RBI) ने बैन ग्राहकों के हित में लिया है कि आगे चलकर उनको दिक्तत न आए। फिर भी ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है और अपने पैसे भी नहीं निकाल पा रहे हैं।  

5 लाख रुपये तक ही मिलेंगे वापस


नियमों के अनुसार अब बैंक डूबने के बाद ग्राहकों को केवल 5 लाख रुपये तक की ही अमाउंट वापस मिलेगी। यह बचत खाते के इंश्योरेंश के आधार पर मिलेगी। आरबीआई ( RBI) ने भी ने ग्राहकों को ये साफ किया हुआ है कि उनकी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि सुरक्षित रहेगी। लेकिन बचा हुआ पैसा नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको अपने बैंक का चुनाव समझदारी से करना चाहिए। 

पहले भी बैंकों पर संकट के आ चुके हैं मामले


न्यू इंडिया से पहले भी पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक का मामला सामने आया था। यहां भी बैंक की ब्रांचों के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। यह बैंक के संकट का बड़ा मामला था, वहीं यस बैंक के साथ भी ऐसा कुछ हुआ था हालांकि इस बैंक को डूबने से एसबीआई ने बचा लिया था। ऐसे में सवाल आता है कि हम कैसे पता करें कि हमारा जहां अकाउंट है, वहां भी ऐसी कोई दिक्कत तो नहीं है। दूसरा किन बैंकों में खाता खुलवाना ज्यादा सेफ (reserve Bank of India safe bank list) है। आइए जानते हैं। 

आरबीआई के नोटिस पर रखनी चाहिए नजर


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक विनियामक संस्था है। यह बैंक पर प्रतिबंध पूरी प्रक्रिया का पालन करके लगाता है। बैन करने से पहले बैंक को समय-समय पर नोटिस दिए जाते हैं। यह जानकारी मीडिया में शेयर की जाती है। ऐसे में आप ऐसी रिपोर्ट्स पर नजर रखें और बैंक के दिवालिया होने से पहले अपना अकाउंट ट्रांसफर करा लें।

हालांकि दिवालिया घोषित करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) बैंकों के काम की समीक्षा करता है। अधिकारी ऑन-साइट जाकर जांच करते हैं। बैंक के पास पूंजी की पर्याप्ता और रिस्क उठाने की क्षमता का आंकलन किया जाता है। केंद्रीय बैंक किसी भी बैंक पर एक दम से बैन नहीं लगाता है।


 

इन तीन बैंक में आपका अकाउंट सबसे सेफ


बैंकिंग सिस्टम को पूरे को ही आरबीआई  रेग्युलेट करता है। लेकिन, देश में 3 बैंक ऐसे हैं जिनपर आरबीआई (reserve Bank of India) को सबसे ज्यादा भरोसा है। ये ऐसे बैंक है जो अपने कारोबार और आकार में इतने बड़े हो हैं कि इनके डूबने की संभावना लगभग न के बराबर है। ये डूबे तो अर्थव्यवस्था भी हिल जाएगी।

 

इन बैंकों में सबसे पहला नाम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का आता है। वहीं, दूसरे नंबर पर  एचडीएफसी बैंक और तीसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक आता है। इन तीन बैंकों में खाता आपका सेफ रहेगा और आपका पैसा डूबने की नौबत न के बराबर है। इन बैंकों को बचाने के लिए आरबीआई भी पूरा जोर लगा देगा। बाकी बैंक देश में भले डूब जाएं, लेकिन ये कभी नहीं डूबेंगे। इनके अलावा पीएनबी भी भरोसेमंद बैंक है।  

आरबीआई रखता है पूरी नजर


रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया (reserve Bank of India) सभी बैंकों पर पूरी नजर रखता है। आरबीआई और सरकार इस बात पर हमेशा पूरा ध्यान रखते हैं कि देश में कोई भी बैंक डूबे नहीं। ऐसी कोई स्थिति आए तो आरबीआई और सरकार सक्रिय रूप से उस संकट से निपटते हैं। सरकार ने यस बैंक के मामले में ऐसा ही किया था।