IAS ने कहा जिंदगी में नंबर ही सब कुछ नहीं, शेयर की अपनी 10वीं-12वीं मार्कशीट 
 

जैसा की आपको पता है कई बार परीक्षा में नंबर कम होने के कारण हमें बहुत कुछ बोला जाता है कि तुमसे नहीं होगा ये सब लेकिन हमें निराश होने की जरूत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऐसे IAS की जिसके नंबर बहुत कम थे फिर भी बने IAS अफसर खबर में जानिए क्या है कहानी।  

 

HR Breaking News : नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद छात्रों के साथ-साथ फैमिली मेंम्बर्स के भी हालात और जज्बात बदल गए! दरअसल, जिन छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी है उनकी खूब पीठ थपथपाई जा रही है। 


जबकि कम अंक पाने वाले छात्रों को ज्ञान मिल रहा होगा और देख इंस्टाग्राम रील्स और बना वीडियो आदि आदि। ऐसी स्थिति में जहां कुछ स्टूडेंट्स अपनी खुशी इंजॉय कर रहे हैं, तो गमगीन छात्र CBSE Result Memes देखकर अपना दिल हल्का कर रहे होंगे। लेकिन असल में छात्रों और उनके परिजनों को यह समझने की जरूरत है कि 10वीं और 12वीं के अंक ये तय नहीं करते कि आप जीवन में कितने आगे जाएंगे! अगर यकीन नहीं होता तो इन IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों की मार्कशीट देख लीजिए।


ये भी जानें : IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी की जानिए, किस जिले में हुई Posting

mathematics में आए थे 100 में से 55 नंबर


 IAS Shahid Choudhary अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की और लिखा कि उन्होंने 1997 में 10वीं की परीक्षा पास की थी। लोगों ने उनसे कई बार 10वीं की मार्कशीट शेयर करने की गुजारिश की थी। उन्हें 500 में 339 यानि 67.8 % मिले थे। मैथ्स और सोशल स्टडीज में उन्हें 55 नंबर मिले थे। जब एक ट्विटर यूजर ने IAS से कहा कि उनका मैथ्स और सोशल स्टडीज में हाथ तंग था, तो उन्होंने जवाब में लिखा- मैथ्स में उन्हें दोस्तों से मदद मिली। सोशल स्टडीज का बदला उन्होंने UPSC में सोशलॉजी चुन कर लिया।

IAS ने third division से पास की थी परीक्षा


Avneesh Sharan ने कुछ समय पहले अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो साझा की थी। उन्होंने 'बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड' (Bihar School Examination bord) की यह परीक्षा 314/700 अंकों (थर्ड डिवीजन) के साथ 1996 में पास की थी।


ये भी पढ़ें : IAS लेवल का अधिकारी बनने के लिए जान लें ये जरूरी टिप्स, जरूर मिलेगी कामयाबी

10वीं में आए थे सिर्फ पासिंग मार्क्सयह 10वीं की mark sheet एक कलेक्टर की है जिसे आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर करते हुए लिखा था, 'भरूच के Collector Tushar Sumera ने अपनी दसवीं की mark sheet शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे। उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते। लेकिन तुषार ने मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया कि जिसके बाद सबके मुंह बंद हो गए।

12वीं में chemistry में मिले थे मात्र 24 अंक


परीक्षाओं में कम नंबर आने पर निराश होने वाले छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए IAS नितिन सांगवान ने भी ट्विटर पर अपनी 12वीं बोर्ड की मार्कशीट शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने बताया था- 12वीं की परीक्षा में मुझे केमिस्ट्री में 24 अंक मिले थे, पासिंग नंबर से सिर्फ एक अधिक। लेकिन उसने यह तय नहीं किया कि मैं अपने जीवन से क्या चाहता था। अंकों के बोझ में बच्चों को मत दबाइए, जिंदगी बोर्ड के परिणामों की तुलना में बहुत बड़ी है। परिणामों को आत्मनिरीक्षण के तौर पर देखें। आलोचना के लिए नहीं।'