Success Story: बॉलीवुड हीरो को भी दूर बिठाता है ये IPS, 'बिग बॉस' तक का ठुकरा दिया ऑफर, जानिए इनकी कहानी
 

आज हम आपको हमारी सक्सेस स्टोरी में एक ऐसे आईपीएस की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने बॉलीवुड हीरो को भी मात दे दी। जो 'बिग बॉस' में जाने तक का ऑफर भी ठुकरा चुके है। आइए जानते है इनकी पूरी कहानी।  
 
 

HR Breaking News, Digital Desk-

IPS सचिन अतुलकर देश के सबसे मशहूर और फिट आईपीएस अधिकारियों (IPS Officer) में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. अपनी फिटनेस से वह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ (Bollywood Celebrities) तक को मात दे देते हैं. उन्हें सबसे कम उम्र में ACP के पद पर प्रमोट किया गया है. वह फिलहाल मध्य प्रदेश कैडर में तैनात हैं. जानिए आईपीएस सचिन अतुलकर की सक्सेस स्टोरी (IPS Sachin Atulkar Success Story) और वर्कआउट रूटीन.

IPS Sachin Atulkar Age-


 आईपीएस सचिन अतुलकर का जन्म 8 अगस्त 1984 को हुआ था (IPS Sachin Atulkar Birthday). इस समय उनकी उम्र 38 साल है. सचिन अतुलकर साल 2007 में मात्र 23 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बन गए थे. उनके नाम पर सबसे कम उम्र में आईपीएस अधिकारी बनने का रिकॉर्ड दर्ज है (Youngest IPS Officer). वह अपनी फिटनेस और वर्कआउट रूटीन के लिए मशहूर हैं.

IPS Sachin Atulkar UPSC- 


आईपीएस सचिन अतुलकर के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. वह सबसे कम उम्र में डीआईजी (DIG) बने थे. फिलहाल वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एसीपी (ACP) के पद पर तैनात हैं. उन्हें सबसे हैंडसम पुलिस ऑफिसर कहा जाता है. वह पुलिस महकमे का जाना-माना नाम हैं. आईपीएस सचिन अतुलकर ने साल 2006 में यूपीएससी परीक्षा में 258वीं रैंक हासिल की थी (IPS Sachin Atulkar Rank). सिविल सर्विस परीक्षा देने से पहले उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की थी.

IPS Sachin Atulkar Training- 


आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद सचिन अतुलकर की पोस्टिंग जिस जगह भी हुई, वहां उन्हें सबसे यंग ऑफिसर का तमगा दिया गया. उनकी फिट बॉडी के आगे बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी फेल हैं. अपने अब तक के करियर में ज्यादातर वक्त उनकी फील्ड ड्यूटी ही रही है. वह मई 2020 तक उज्जैन एसएसपी के तौर पर पोस्टेड थे. कोरोना काल में उनका तबादला हो गया था. उसके बाद से वह मुख्यालय में तैनात थे.


IPS Sachin Atulkar Fitness Routine- 


मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीएस सचिन अतुलकर रोज़ाना 1-2 घंटे जिम में वर्कआउट करते हैं. वह अपना दिमाग शांत रखने के लिए योग और मेडिटेशन भी करते हैं. जिम में एक्सरसाइज़ करने के अलावा वह खूब पैदल चलते हैं और साइक्लिंग भी करते हैं (IPS Sachin Atulkar Exercise). सिर्फ यही नहीं, वह अपनी डाइट (IPS Sachin Atulkar Diet) का भी खास ख्याल रखते हैं.

 
आईपीएस सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं. उनके नाम पर कई फैन पेज (IPS Sachin Atulkar Fan Page) भी बने हुए हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी खूब फोटोज़ शेयर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सचिन अतुलकर को दो बार 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का ऑफर मिल चुका है लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया था.