Success Story - इस महिला ने दूध बेचकर सालाना कमाएं 1 करोड़ रुपये 

आज हम आपको एक ऐसी स्टोरी बताने जा रहे है जिसमें एक महिला ने दूध बेचकर सालाना की कमाई 1 करोड़ रुपये की है।  

 

HR Breaking News, Digital Desk- दुनिया भर में ऐसी कई महिलाएं हैं जो ऐसे काम कर रही हैं, जिसकी मिसाल दुनिया देती है. इन नामों में भारत की एक दादी का भी नाम जुड़ गया है. ये दादी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हो भी क्यों ना, इन्होंने वो कर दिखाया है जिसकी प्लॉनिंग बड़े-बड़े लोग करते रह जाते हैं.

साल 2020 में जब पूरी दुनिया कोरोना से परेशान थी, तब 62 साल की इस महिला ने दूध के व्यवसाय से तहलका मचा दिया. इन्होंने दूध बेचकर करोड़ों का बिजनेस किया. 

केवल दूध बेचकर इस महिला ने पिछले साल एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. शायद आपको इस पर यकीन न हो, पर ये सच है.

इनका नाम है नवलबेन दलसंगभाई चौधरी की. उम्र है 62 साल. नवलबेन ने साल 2020 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचा.
नवलबेन इसलिए खास हैं क्योंकि उन्होंने ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया है. लोग उनकी हिम्मत का लोहा मान रहे हैं.

नवलबेन नगाना गांव में रहती हैं. उनके पास करीबन 80 भैंस और 45 गाय हैं. जिनसे रोजाना एक हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है. इसे वे बेचती हैं.

उनकी हर महीने कम से कम 3 लाख 50 हजार रुपए की आमदनी है. उनके पास 11 लोग काम करते हैं. उन्हें दो बार लक्ष्मी पुरस्कार और तीन बार पादरी पुरस्कार का सम्मान भी मिला है.