हरियाणा में इस बार नही होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानिए क्यों

जगबीर सिंह ने कहा कि इस संबंध में अदालत में एक याचिका दायर की गई थी और 24 जनवरी को महाधिवक्ता ने अदालत में दिए अपने जवाब में कहा था कि इस बार पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी और ये इम्तिहान हर बार की तरह ही होंगे. 
 

नई दिल्ली. हरियाणा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) की तरफ से इस वर्ष 5वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी अध्यक्ष जगबीर सिंह ने शुक्रवार को दी.

ये भी पढ़ें.....

बच्चों पर करोड़ो रुपए खर्च करेगी हरियाणा सरकार, 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए खास योजना तैयार

उन्होंने कहा कि इस वर्ष पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं (Haryana Board Exam) नहीं होंगी बल्कि जिला स्‍तर पर ही इम्तिहान लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें.....

हरियाणा में भष्ट्राचार पर लगेगी रोक, विभागीय मामलों की ये अफसर करेंगें जांच

जगबीर सिंह ने कहा कि इस संबंध में अदालत में एक याचिका दायर की गई थी और 24 जनवरी को महाधिवक्ता ने अदालत में दिए अपने जवाब में कहा था कि इस बार पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी और ये इम्तिहान हर बार की तरह ही होंगे. 

ये भी पढ़ें.....

हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नई पेंशन स्कीम के तहत सरकार देगी चार प्रतिशत ज्यादा अंशदान


ऐसे में राज्य सरकार के उस आदेश को निरस्त माना जाए, जिसमें कहा गया था कि इस बार से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी. आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश 18 जनवरी को दिया गया था. 

इधर, कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बाद राजस्थान में भी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. राज्य में कक्षा 10वीं से 12वीं तक की स्कूलों को 1 फरवरी से खोल दिया जाएगा. हालांकि, छात्र अभिभावक से अनुमति लेकर स्कूल जा सकेंगे. इस दौरान राज्य में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.