UP News : एसडीएम ज्योति मौर्या का जिसके साथ अफेयर, अब उसके घर भी मचा बवाल

UP News : ज्योति मौर्या और मनीष  दुबे के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का पुरी दुनिया को पता चल गया है। ऐसे में दोनों के घरों में बवाल मचना तो संभव है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले में खूब इंट्रस्ट ले रहे हैं। 

 

HR Breaking News : ज्योति मौर्या औऱ मनीष दुबे मामले में नया मोड़ सामने आया है. अभी तक मनीष दुबे के निजी जीवन के बारे में कोई नहीं जानता था, लेकिन कल से उनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अभी तक इस बात की चर्चा चल रही थी कि मनीष दुबे शादीशुदा है या नहीं, लेकिन अब फोटो वायरल होने के बाद स्पष्ट हो गया है कि मनीष दुबे भी विवाहित है. जानें नए विवाद की वजह...

खबर विस्तार से


SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद अब कोर्ट पहुंच चुका है. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर चल रहा है. इधर मनीष दुबे और ज्योति मौर्यो की प्रेम कहानी का पता चलने के बाद मनीष की पत्नी ने खुद को अलग कर लिया है. सोशल मीडिया पर आए दिन इस केस को लेकर कुछ ना कुछ वायरल होता है. एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण में विवादों में चल रहे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की भी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह फोटो मनीष दुबे और उनकी पत्नी तनु पाराशर की हैं. 

SDM Jyoti Maurya: SDM ज्योति मौर्य ने आलोक के सामने बताया था मनीष को अपना लवर, जानिए पूरी सच्चाई


शादी की फोटो हुई वायरल


इस मामले में अभी तक मनीष दुबे के बारे में कोई नहीं जानता था, लेकिन आज कल सोशल मीडिया के जमाने में लोग पाताल से भी चीजों को खोजकर ले आते हैं. ज्योति मौर्या केस की चर्चा होते ही लोगों का एक ही सवाल होता था कि मनीष दुबे शादीशुदा है या नहीं.  इस मामले में अभी तक मनीष दुबे की पत्नी की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई थी.इस तस्वीरों के सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि मनीष दुबे भी विवाहित हैं. मनीष दुबे ने तनु पराशर से 5 अगस्त, 2021 को लखनऊ के अलीगंज स्थित एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. मैरिज सर्टिफिकेट पर दो गवाहों ने हस्ताक्षर भी किए थे. 

SDM Jyoti Maurya controversy : SDM ज्योति मौर्य विवाद के बीच पतियों ने छुड़वाई पत्नियों की कोचिंग

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि मनीष दुबे और ज्योति मौर्या की प्रेम कहानी जानकर मनीष दुबे की पत्नी तनु पराशर खुद को अलग कर चुकी है. बताया जा रहा है कि मनीष के घर पर भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.