120 bahadur ओटीटी पर हुई लॉन्च, 120 बहादुरों की वीरता की है कहानी

Film on OTT : आज के समय में ओटीटी का क्रेज लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में अब ओटीटी पर एक और शानदार फिल्म लॉन्च कर दिया गया है। इस फिल्म (120 Bahadur Film Realese Date) का नाम 120 बहादुर है। बता दें कि ये कहानी 120 बहादुरों की वीरता की है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

HR Breaking News (120 Bahadur Film) जैसे जैसे 26 जनवरी करीब आ रही है। वैसे वैसे लोगों के बीच 26 जनवरी का उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि ओटीटी प्लेटफार्म (Best Film on OTT) पर एक शानदार फिल्म तेजी से वायरल हो रही है। इस फिल्म का नाम 120 बहादूर है। इस फिल्म में सैनिकों की वीरता देखने को मिल रही है। खबर के माध्यम से जानिये इस शानदार फिल्म के बारे में पूरी जानकारी। 

 

 


'बॉर्डर 2' से पहले रिलीज हुई ये फिल्म 

'बॉर्डर 2' से पहले ओटीटी पर देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्म रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। आज 120 बहादुर के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का ऐलान किया गया है। ये फिल्म एक वॉर ड्रामा (war drama Film) है। ये फिल्म भारतीय सैन्य इतिहास के एक यादगार अध्याय से प्रेरित है।

फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेजी' घई ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के अमित चंद्रा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Film) ने लीड रोल निभाया है। हालांकि राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना और एजाज खान भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।


असाधारण बलिदान को मिला सम्मान

हौसले, भाईचारे और अडिग संकल्प पर आधारित इस फिल्म को 13 कुमाऊं रेजिमेंट के उन भारतीय सैनिकों के असाधारण बलिदान को सम्मान देती है, जिन्होंने भारी (120 Bahadur Film) मुश्किलों के बावजूद मोर्चा नहीं छोड़ा है। 120 बहादुर अब भारत में और दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा दी गई है।


 

ऐतिहासिक लड़ाई से प्रेरित है ये फिल्म

लद्दाख के रेजांग ला पास में सेट यह फिल्म रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई से प्रेरित होती नजर आ रही है। यहां पर बेमिसाल बहादुरी और बलिदान ने इतिहास रच दिया था। इसके साथ ही 120 बहादुर राइफल, बेयोनट (120 Bahadur Story) और आमने-सामने की जंग के साथ लड़ी गई उस भीषण आखिरी लड़ाई को भी दिखा रहा है। इसमें सैनिकों का भाईचारा, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान सामने आता है, और यह एक असाधारण सिनेमैटिक अनुभव को दर्शा रही है।

बॉक्स ऑफिस में हासिल की इतनी राशि

बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई भी करामात नहीं दिखा पाई थी। आईएमडीबी के अनुसार, लगभग 75 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 24 करोड़ रुपये (120 Bahadur BOX OFFICE Collection) ही उगाह ही हासिल कर पाई थी। ऐसे में अब ये देखना बाकी है कि 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किस तरह के रिस्पॉन्स को हासिल करती है।