एक दूसरे पर लेट कर Amisha Chauhan और Bhawna Bhati ने किया नृत्य , डांस देखने वाले रह गए सन्न

Amisha Chauhan and Bhawna Bhati dance : अमीषा चौहान और भावना भाटी दोनों ही डांसर एक से बढकर एक हैं। अमीषा चौहान के डांस मूव्स कमाल के हैं तो भावना भाटी की एनर्जी उससे भी ज्यादा कमाल है। दोनों ही डांसर ने अपने डांस से अपनी अलग पहचान बनाई है। इन डांसर के स्टेज शो में भीड़ का मिला लगा रहता है। सोशल मीडिया पर दोनों की लाखों में फैन हैं।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  सपना चौधरी (Sapna chaudhary) के डांस के तो करोड़ों दिवाने हैं और उनके एक ठुमके पर सैकड़ों सीटियां बज जाती हैं. लेकिन अब उन्हें टक्कर देने एक और डांसर भी है जिसके नृत्य के चर्चे लोकल लेवल पर हैं. इन दिनों डांसर अमीषा चौहान (Dancer Amisha Chauhan) और भावना भाटी (Dancer Bhawna Bhati ) का एक स्टेज डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी देखें : तेरी क्यूट स्माईल नै पर Sunita Baby ने स्टेज पर छनकाई पाजेब


अमीषा चौहान और भावना के इस वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है जिसमें वे हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे भी वैसे ही जलवा बिखरेती आ रही हैं जैसे कि देसी क्वीन सपना चौधरी हों। 

ये भी देखें : तेरी क्यूट स्माईल नै पर Sunita Baby ने स्टेज पर छनकाई पाजेब

एक दूसरे को टक्कर देती दिखी मनीषा और भावना


अमीषा चौहान और भावना भाटी के डांस (Amisha Chauhan and Bhawna Bhati dance) करने का स्टाइल भी सपना चौधरी चौधरी के जैसा है और वे भी स्टेज पर उछल-उछल कर थिरकते देखी जा सकती हैं।  जॉर्जेट स्लीव के स्काई ब्लू कलर के सूट-दुपट्टे में डांस करती न्यूकमर आर्टिस्ट की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। 


इनके इस क्लिप को देख आपको सपना के पुराने म्यूजिक वीडियो याद आएंगे जिनमें वे भी इसी तरह की छोटी सी स्टेज पर गांव-गांव में परफोर्मेंस दिया करती थीं. अमीषा और भावना भाटी का बेजोड़ डांस गदर मचाए हुए है और इसी तरह से अगर उनके वीडियो वायरल होने लगे तो वो दिन दूर नहीं जब ये दोनों डांसर भी सपना चौधरी के लेवल की डांसर बनेंगी।

ये भी देखें : तेरी क्यूट स्माईल नै पर Sunita Baby ने स्टेज पर छनकाई पाजेब


डांस देखने पहुंचे हजारों लोग


इस वीडियो में अमीषा और भावना के डांस मूव्स को देख लोग क्रेजी हो गए हैं और उनके सेंसुअस एक्सप्रेशन भी देखते ही बनते हैं. हर कोई उनके कमरतोड़ डांस को पसंद कर रहा है और कई लोग नए वीडियो को जारी करने को कह रहे हैं। 

<a href=https://youtube.com/embed/ll0r5IUHEuY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ll0r5IUHEuY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


आपको बता दें कि अमीषा और भावना भाटी (Amisha Chauhan and Bhawna Bhati dance video) दोनों ने ही बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। इनके डांस शो को देखने के लिए भीड़ का मेला लगा रहता है। वो दिन दूर नहीं है जब इन दोनों डांसर का सिक्का चलेगा। ये हम इसलिए कह रहे हैं कि इन डांसर के आगे सपना चौधरी जैसी डांसर भी कम लगती है।