home page

तेरी क्यूट स्माईल नै पर Sunita Baby ने स्टेज पर छनकाई पाजेब

Sunita Baby Dance Video : सुनीता बेबी का जैसा नाम है वैसे ही इनका डांस भी है। सुनीता बेबी के डांस के लोग खूब दीवाने हैं। सुनीता बेबी ने महज दो साल में ही अपने डांस के चलते अलग मुकाम हासिल कर लिया है। सुनीता का डांस केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखा जाता है। सुनीता बेबी के डांस मूव्स और उनका फिेगर दोनों बाकमाल है। लोग दूर दूर से स्टेज शो देखने पहुंचते हैं। 

 | 
तेरी क्यूट स्माईल नै पर Sunita Baby ने स्टेज पर छनकाई पाजेब

HR BREAKING NEWS (Sunita Baby Dance )।  इन दिनों इंटरनेट पर एक और हरियाणवी डांसर तहलका मचा रही हैं, जिनका नाम है सुनीता बेबी (Sunita Baby), जो अपने डांस के चलते काफी सुर्खियों में हैं. अपने डांस परफॉर्मेंस के साथ वह अपनी अदाओं से दिल भी लूट रही हैं। सुनीता बड़ी बड़ी डांसर को स्टेज पर धूल चटाती दिख रही है। 

ये भी देखें : मेरा एंडी सै भरतार पर rc upadhyay ने मारी थापी, डांस देख स्टेज पर आ गए बूढे

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद अब सुनीता बेबी (Sunita Baby) के अवतार में फैंस को नई डांसर मिल चुकी है। हाल ही में सुनीता बेबी का एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपना चौधरी के एक गाने, गाने पर जबरदस्त परफॉर्म करती दिख रही हैं। सुनीता बेबी (Sunita Baby New dance Video) के डांस का निराला अंदाज देख फैंस काफी खुश हैं और झूम रहे हैं ।

ये भी देखें : मेरा एंडी सै भरतार पर rc upadhyay ने मारी थापी, डांस देख स्टेज पर आ गए बूढे


पीले सूट में नाची सुनीता बेबी


आप सुनीता बेबी  (Sunita Baby Video) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनका हर डांस वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. सुनीता बेबी अपने डांस (Sunita Baby Video viral) से इंटरनेट पर सनसनी मचाई हुई हैं. सुनीता बेबी ने एक डांसर के तौर पर अपनी अच्छी पहचान बना ली है। सुनीता बेबी का जो डांस वायरल हो रहा है इसमें सुनीता पीले सूट में डांस करती दिख रही हैं।

ये भी देखें : मेरा एंडी सै भरतार पर rc upadhyay ने मारी थापी, डांस देख स्टेज पर आ गए बूढे


सोशल मीडिया पर सुनीता के हो रहे चर्चे


social media पर सुनीता बेबी कहर ढा रही हैं. उनकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अक्सर ही उनके डांस वीडियोज को लाखों की संख्या में व्यूज मिलते हैं. पिछले एक साल से सुनीता बेबी ने हरियाणा में खास पहचान बनाई है।

यूट्यूब पर सुनीता बेबी के कई वीडियो है, जिसमें उन्होंने दमदार डांस किया है. आलम ये है कि सुनीता बेबी के भी डांस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. सुनीता, सपना के स्टाइल में गदर डांस करके महफिल लूट लेती है। सुनीता बेबी आने वाले समय में सपना चौधरी के लिए मुसीबत बनने वाली है। सुनीता का डांस किसी भी हाल में सपना से कम नहीं है।