Deep Sidhu Wife and Daughter : दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के भाई ने बताया पत्नी व 11 वर्षीय बेटी समेत तीन भाई-बहन को हमेशा के लिए छोड़ गए दीप...
Deep Sidhu Wife And Daughter :सड़क हादसे में मंगलवार रात पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत हो गई। इस दौरान उनके साथ उनकी महिला मित्र रीना राय (Reena Rai) भी थी। इस एक्सीडेंट में Deep Sidhu ने अपनी जान गंवा दी वहीं उनकी मित्र को उनके परिचित खरखौदा सीएचसी से दूसरे अस्पताल लेकर गए हैं। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
मुक्तसर में हुआ था जन्म :
Deep Sidhu का जम्म पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में हुआ। संदीप उर्फ दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी। दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने लॉ की पढ़ाई की थी। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब भी जीता। वर्ष 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। हालांकि दीप सिद्धू (Deep Sidhu) वर्ष 2018 में आई फिल्म 'जोरा दास नंबरिया' से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।
Deep Sidhu Death News : सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत, लाल किले पर हिंसा के थे आरोपी
पत्नी व बेटी पहुंची पंजाब (Deep Sidhu Wife and Daughter) :
दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के परिजन (रिश्ते में भाई) ने बताया कि Deep की पत्नी व बेटी (Deep Sidhu Wife and Daughter) मुंबई (Mumbai) में ही रहते हैं। जैसे ही उन्हें दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत की जानकारी मिली वे वहां से पंजाब (Punjab) के लिए रवाना हो गई थी।
दीप (Deep Sidhu) अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था. उनके दो और भाई हैं- मंदीप सिंह (Mandeep Singh) और नवदीप सिंह (Navdeep Singh). दीप (Deep Sidhu) की एक बहन है किरणजीत कौर (Kiranjeet Kaur). इनके अलावा दीप सिद्धू (Deep Sidhu) अपने पीछे पत्नी नम्रता (Deep Sidhu Wife Namrata) और 11 साल की बेटी Rahne (Deep Sidhu Daughter Rahne) को अकेला छोड़ गए हैं.
Deep Sidhu Accident : तस्वीरों में देखें कैसे हुआ Deep Sidhu का एक्सीडेंट
बहन के सबसे करीब थे दीप सिद्धू (Deep Sidhu) :
दीप (Deep Sidhu) के भाई मंदीप सिंह पेशे से वकील हैं. सबसे छोटा भाई नवदीप कनाडा में रहता है. दीप (Deep Sidhu) अपनी बहन किरणजीत (Kiranjeet) के सबसे ज्यादा करीब थे. किरणजीत ने इंडिया टुडे से बातचीत में अपनी भाई को खोने का दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा- 'मेरे वीर (भाई) हीरा थे. बस एक कॉल करो तो वो आ जाते थे. बचपन की कई यादें हैं जो हमने खेतों में खेलते, झूलों में झूलते बिताई है. वो बहुत खुशमिजाज इंसान थे जिन्होंने कम समय में बुलंदियों को छुआवे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे. लाल किला हिंसा के बाद लोगों ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की लेकिन वो बेकसूर थे.'