Gori Nagori: गोरी नागोरी का नया गाना रिलीज, हाॅट डांस मूव्स देखकर फैंस का धड़क रहा दिल

Haryanvi Dance Video: अब हाल ही में गोरी नागोरी(Gori Nagori) का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इसमें गोरी नागौरी का डांस देख फैंस खुशी से मतवाले हो रहे हैं। देखें वीडियो..

 

HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): हरियाणवी डांस के चर्चे हर किसी की जुबान पर आम रहते हैं। आजकल  गोरी नागोरी (Gori Nagori) के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं । अब हाल ही में गोरी नागोरी का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इसमें गोरी नागौरी का डांस देख फैंस खुशी से मतवाले हो रहे हैं। 

इसे भी देखें : Sapna Choudhary ने किया स्टेज तोड़ डांस, ठुमके देख फैंस हुए बेकाबू

हरियाणवी गानों का क्रेज इन दिनों यूथ के सिर चढ़कर बोलता है। चाहे फिर वो हरियाणा की सपना चौधरी हो या राजस्थान की गोरी नागोरी (Gori Nagori) इनके गाने आते के साथ ही वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में गोरी नागोरी का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। आज यानि 11 जुलाई को गोरी नागोरी का ‘लहरियो’ (Lahariyo) गाना लॉन्च किया गया है, जिसके बाद लोग इसको यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।

और देखें : सपना नहीं इस हरियाणवी डांसर का बोल रहा सिक्का, लटके-झटके देख बूढ़े भी झूम उठे

इस गाने में गोरी नागोरी का राजस्थानी लुक देखने को मिल रहा है। ‘लहरियो’ गाने में वो अपने पिया जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। गोरी पूरे गाने में अपने पिया से ‘जयपुर वाला लहरियो’ मांगती दिख रही हैं। दुल्हन की तरह सजी हुई गोरी गाने में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, जिनको देख लाखों दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं। बता दें कि गाने को Ruchika Jangid ने अपनी आवाज दी हैं।

देखें वीडियो-

<a href=https://youtube.com/embed/NUYgwDRsoaY?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/NUYgwDRsoaY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="लहरियो (Official Song ) Ruchika Jangid, Gori Nagori, Sunny Chaudhary | Haryanvi Songs Haryanavi 2022" width="584">

जबकि गाने के बोल Shiv Kumar ने लिखे हैं। वहीं, एडिट और डायरेक्ट Amit Bisnoi ने किया है। गोरी के लेटेस्ट गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुए ‘लहरियो’ को अब तक 309,061 व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को Sonotek Music नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।