Haryanvi Dancer : सपना चौधरी ने अपनी हॉट अदाओं से फैंस के दिलों पर किया जादू
 

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी का देशी अंदाज फैंस को ज्यादा पंसद आता है। जब सपना स्टेज पर हुसन का जादू बिखेरती है तो फैंस मदहोश हो जाते है।

 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Sapna Chaudhary Upcoming Song Teaser Video: डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हरियाणा से निकल कर सपना चौधरी आज नेशनल स्टार बन चुकी हैं। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में देसी स्टार(desi star) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर(video share) किया है।

ये भी देखें : बलम थानेदार गाने पर प्रांजल दहिया ने लगाए ठुमके, फैंस का दिल करने लगा धक-धक

सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में नए गाने कामिनी (Kaamini) का टीजर वीडियो शेयर किया है। जल्द ही देसी स्टार फैंस के बीच नया सॉन्ग लेकर आ रही हैं। सपना के इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग का टाइटल है ‘कामिनी’। लेटेस्ट वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं।

और भी देखें :

ये भी देखें : प्रांजल दहिया ने ब्लैक सूट में दी ऐसी पोज, फैंस हुए दीवाने

डांसिंग स्टार का यह देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।चंद सेकेंड के इस टीजर वीडियो में सपना चौधरी आँगन में हैं। देसी अवतार में एक्ट्रेस किसी को फटकारते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में केवल म्यूजिक है। फैंस को बेसब्री से सपना के इस सॉन्ग का इंतजार है।