Rachna Tiwari Dance : चोली के पीछे क्या है पर रचना तिवारी ने स्टेज पर ली सिसकियां
 

Haryanvi Dancer:रचना तिवारी का स्टेज शो हो ओर हंगामा न हो ये तो हो ही नहीं सकता है। रचना जब स्टेज पर आती है तो लोग उन्हें देखने के लिए उतावले हो जाते हैं। डांसर जब ठुमकों से बीजलियां गिराती है तो लोग उनके ठुमकों से नजरें ही नहीं हटा पाते हैं। देखें रचना तिवारी का डांस वीडियो- 

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Rachna Tiwari Dance Video : आए दिन सोशल मीडिया हरियाणवी डांसर्स का डांस वीडियो देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा वायरल भी होता है। डांसर्स अपनी अदाओं से हर बार लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं। इन सब में रचना तिवारी का नाम सबसे पहले आता है। रचना का डांस देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं। स्टेज पर जाते ही डांसर बिजली गिराना शुरू कर देती हैं।

 

 

ये भी देखें : Gori Nagori ने बार बार झुक-झुककर किए ऐसे डांस स्टेप्स, मच गई खलबली


रचना तिवारी Rachna Tiwari ने स्टेज पर किया एनरजेटिक डांस

बता दें, रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। साथ ही इतने खतरनाक एक्सप्रेशन दे रही हैं कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट रही है। स्टेज पर रचना तिवारी का एनरजेटिक डांस देख वहां मौजूद लोग हैरान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रचना 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस करती दिख रही है। 

 रचना तिवारी Rachna Tiwari का अंदाज देख लोग हुए पानी-पानी

<a href=https://youtube.com/embed/j-s3Mgm5pX4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/j-s3Mgm5pX4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये भी देखें : महिलाओं की इन 3 चीजों के आगे मर्द हो जाते हैं बेबस

गौरतलब है कि रचना तिवारी का नाम अब टॉप की डांसर्स में आता है। हाल ही रचना तिवारी का डांस वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें डांसर पिंक कलर के फिट सूट पहना है।  जो उनपर काफी प्यारा लग रहा है। डांसर का कातिलाना अंदाज हर किसी को पानी-पानी कर रहा है। वहीं रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। आपको बता दें, वीडियो अपलोड होने के साथ ही जमकर वायरल हो रहा है।  रचना तिवारी के इस डांस वीडियो पर अभी तक ढेरों लाइक आ चुकी है। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रचना के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।