Gori Nagori ने बार बार झुक-झुककर किए ऐसे डांस स्टेप्स, मच गई खलबली
Gori Nagori ka Dance : गोरी नागोरी जैसा नाम है वैसा ही खूबसुरत इनका डांस है। गोरी नागोरी का डांस हो और हंगामा न हो ऐसा भी मुश्किल ही है। गोरी नागोरी के स्टेज शो में भीड़ ही इतनी रहती है। गोरी के डांस (Gori Nagori Dance ) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। गोरी जैसे ही डांस के लिए स्टेज पर एंट्री करती हैं तो लोगों का जोश देखने वाला होता है। आज गोरी नागोरी (Gori Nagori New Video) जानामाना नाम बन चुकी हैं जिन्हें किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है।
HR BREAKING NEWS (Gori Nagori ka Dance) । हरियाणवी शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा बनाया हुआ है।
गोरी के डांस वीडियोज (Gori Nagori Dance Video) यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स (gori dance) और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो (Gori Nagori Video Viral)इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है।
ये भी देखें : Chanakya Niti: पति-पत्नी को हमेशा गुप्त रखनी चाहिए ये बातें, वरना पड़ सकता है पछताना
डांस पर टिकी रहीं फैंस की नजरें
वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी ‘बदली बदली लागे’ (Badali badali laage) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर (Dancer Gori Nagori ) सूट में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो (Gori Nagori New Dance) लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।
ये भी देखें : Namrata Malla Viral Video : नम्रता मल्ला ने लगाए ऐसे ठुमके, लोग भूल गए कटरीना कैफ को
हुस्न का चलाया जादू
गोरी नागोरी को देशी शकीरा भी कहा जाता है। डांसर (Gori Nagori ) अपने इस वीडियो में लगातार ठुमके मार कर लोगों पर कहर बरपा रही हैं। साथ ही अपने हुस्न का जादू चला रही हैं। गोरी के डांस को देखने के बाद उनके फैंस मदहोश हो गए हैं। इस एनरजेटिक डांस वीडियो को Baba NRG KLV Recording Studio नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस पर हर कोई अपना दिल हार रहा है। वहीं, नागोरी की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि अबतक इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और इसकी गिनती लगातार जारी है।
गोरी नागोरी का डांस अक्सर ही इतना वायरल होता है। क्योंकि गोरी नागोरी का लोगों में खूब क्रेज है। गोरी नागोरी वैसे तो राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली हैं लेकिन वो डांस अक्सर हरियाणवी गानों पर ही करती नजर आती हैं। गोरी नागोरी ने मात्र 16 साल की उम्र में स्टेज शो करने शुरू कर दिए थे। कड़ी मेहनत के बाद अब जाकर गोरी को ये मुकाम मिला है ।