Sapna Choudhary डांसर सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाएं जोरदार ठुमके, झूम उठे दर्शक
 

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary अपने डांसिग परफॉमेंस को लेकर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी छोंटे से लेकर बड़ो के दिलों पर राज करती है। इन दिनों वायरल वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर जोरदार ठुमकें लगाती नजर आ रही है। आइए देखते है वीडियो जिसे देखकर आप भी झूम उठेगें
 
 
 Sapna Choudhary डांसर सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाएं जोरदार ठुमके, झूम उठे दर्शक

 HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अच्छे से जानती हैं कि अपने लटके झटकों से कैसे दर्शकों का दिल दीवाना करना है. आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने हरियाणा से शुरू किया सफर अब मायानगरी तक पहुंचा दिया है. देश- विदेश में लोग सपना चौधरी को हरियाणवी क्वीन के नाम से पहचानते हैं. उनके डांस वीडियोस और स्टेज परफॉर्मेंस हमेशा से ही यूट्यूब पर ट्रेंड करते नजर आए हैं. सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस की टिकट मिलना इतना आसान काम नहीं है. पूरा ऑडिटोरियम भर जाता है लेकिन फैंस की गिनती कम होने का नाम नहीं लेती. 

सपना चौधरी अक्सर अपनी बलखाती अदाओं का जादू दिखाते हुए फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. जिसमें सपना चौधरी 2018 में रिलीज हुआ गाना रेड फरारी पर डांस करती नजर आ रही हैं. सिंपल से कुर्ते में सपना चौधरी बला की खूबसूरत लग रही हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/mPtM6rgkkHQ?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/mPtM6rgkkHQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


सपना को डांस करता हुआ देख उनके फैंस के दिल की धड़कने थम सी गईं, वह सपना को देख जोर जोर से उनका नाम चिल्लाने लग गए. सपना के इस वीडियो पर व्यूज की गिनती लाखों में है. इस वीडियो पर  55,790,791 व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को 137K लोगों ने लाइक किया है.