home page

Haryani Dancer तेरी आंख्या का यो काजल पर RC Upadhyay ने दिखाया बोल्ड मूव्स, वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों हरियाणवी डांसर RC Upadhyay का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है जिसमें डांसर तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर सपना चौधरी को सीधी टक्कर देती दिखाई दे रही है। इसके साथ ही वीडियो में डांसर का बोल्स मूव्स भी दिखाई दे रहा है। 
 
 | 
Haryani Dancer तेरी आंख्या का यो काजल पर RC Upadhyay ने दिखाया बोल्ड मूव्स, वीडियो हुआ वायरल

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, RC Upadhyay का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है। जिसमें डांसर कातिलाना डांस करती नजर आ रही है। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है हरियाणवी डांसर ने तो पूरे दुनिया में तहलका मचा रखा है आए दिन कोई न कोई डांसर अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाती ही रहती है. हरियाणवी डांसर RC Upadhyay को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। आर.सी उपाध्याय के डांस के लाखों दीवाने हैं।


RC Upadhyay के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो में उनका ये वीडियो भी है जिसमें वह सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का ये काजल‘ पर बोल्ड इशारे करती नजर आ रही हैं. RC Upadhyay की एनर्जी का लेवल इस डांस वीडियो में देखते ही बन रहा है. उनका डांस देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और उनके स्टेज डांस शो में जमकर भीड़ उमड़ती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में RC Upadhyay सूट में कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं।


RC Upadhyay के इस डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 346 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें वो अपने लटके-झटको से लोगों को दीवाना बना रही हैं। इतना ही नहीं फैंस उनके वीडियो की रील भी बना रहे हैं। RC Upadhyay की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं और यही वजह है कि वो आज एक बड़ी स्टार हैं। लोग इनके गाने बार-बार प्ले करके देखते हैं और इनके डांस मूव्स को देख देखकर सीखते भी है. लोग इनकी बराबरी सपना चौधरी से करते है. इनके डांस मूव को भी उतना ही पसंद करते हैं जैसे सपना चौधरी के डांस को करते हैं. लोग इनके हर गाने पर खूब सीटियां भी मारते हैं.

News Hub