Komal Singh का लाल घाघरे में हॉट फिगर देख खेसारी लाल के दिल में हुआ कुछ-कुछ, देखें वीडियो
Bhojpuri Romantic Videos: एक्ट्रेस कोमल सिंह अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती है। हाल ही में कोमल सिंह और खेसारी लाल का 'लाल घाघरा' गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल कोमल की दीवानगी में झूमते नजर आ रहे हैं। देखें-वीडियो
HR Breaking News (ब्यूरो) : Komal Singh Dance Videos: खेसारी लाल यादव जब भी कोई गाना रिलीज करते हैं तो वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. इस बार खेसारी ने भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ 'लाल घाघरा' गाने में ऐसी दमदार केमिस्ट्री दिखाई है कि इस वीडियो को देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं।
खेसारी और कोमल का ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में कोमल लाल घाघरा पहनकर ऐसे कमर मटकाई कि खेसारी पर रोमांस का खुमार चढ़ गया. गाने में कोमल और खेसारी रोमांस में इस कदर डूबे नजर आ रहे हैं कि गाने के लगातार व्यूज बढ़ रहे हैं।
ये भी देखें : नम्रता मल्ला ने बिकिनी पहन खुले बालों में किया ऐसा गदर डांस, फिर फैंस ने किया कुछ ऐसा
लाल घाघरा पर फिदा हुए खेसारी
'लाल घाघरा' गाने में कोमल सिंह लाल घाघरा पहनकर खेसारी लाल यादव का दिल जीतने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद ही कोमल ने गाने में अपनी अदाओं का जादू ऐसा चलाया कि खेसारी उन पर फिदा हो गए. वीडियो में खेसारी पर रोमांस का खुमार ऐसा चढ़ा कि कि वो कोमल के इशारे पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कोमल भी खेसारी के साथ अपनी कमरिया मटकाती हुई दिखाई दे रही हैं।
दिखी दमदार केमिस्ट्री
'लाल घाघरा' गाने में खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह की दमदार केमिस्ट्री दिख रही है. इस गाने को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है. खास बात है कि खेसारी लाल यादव ने इस गाने को नवंबर 2021 में पवन सिंह के गाने से पहले रिकॉर्ड किया था।
भोजपुरी रोमांस वीडियो
ये भी देखें : RC Upadhyay ने पतला दुपट्टा तेरा मुँह दिखे पर दी स्टेज तोड़ प्रफोर्मेंस
जबकि पवन का गाना बाद में रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन पवन सिंह ने इस गाने को पहले रिलीज कर दिया. हालांकि दोनों के गाने को बोल में थोड़ा फर्क जरूर है. आपको बता दें, खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर है. खास बात है कि ये रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुके हैं।