Haryanvi Dance Video : टाइट सूट और खुले बालों में कशिश चौधरी ने हिलाया हैव्वी फिगर, नोटों की हुई बारिश
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस में एक नई सनसनी आ गई हैं। इस डांसर का नाम कशिश चौधरी है। कशिश चौधरी ने अपने डांस से लोगों के दिलों में तपिश बढ़ा दी है। कशिश चौधरी के डांस का क्रेज पब्लिक में अलग से दिखाई दे रहा है। कशिश चौधरी की डांसिंग अदाएं वाक्य में बहुत खूबसूरत हैं।
HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन बड़ी होती जा रही है। हरियाणवी डांस को देशभर में लाइक किया जाता है। हरियाणवी डांस में डांसर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
रोजाना किसी न किसी डांसर का वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कशिश चौधरी ने अपने ठुमकों से महफिल को लूट लिया है।
जोर-जोर से हिलाया हैवी फिगर
कशिश चौधरी ने हरियाणवी डांस करते हुए जोर-जोर से हैवी फिगर को हिलाया है। उनके डांस को देखकर लोग साथ में नाचने लगे हैं। बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाओं से कशिश चौधरी ने फैंस को बावला बना दिया है। लोग उनके डांस (Haryanvi Dance Video) का वीडियो बनाने लगे हैं।
स्टेजतोड़ डांस ने बूढ़ों में भी भर दी एनर्जी
कशिश चौधरी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस (Haryanvi Dance Video) कर रही हैं। उनके स्टेजतोड़ डांस ने बूढ़ों में भी एनर्जी को भर दिया है। कशिश चौधरी के दमदार ठुमकों को देखकर लोग दीवानगी से भर रहे हैं। उनके डांस में अलग ही मदहोश कर देने वाली अदाएं दिखाई दे रही हैं।
टाइट सूट खुले बालों में हिलाया हैवी फिगर
कशिश चौधरी के वायरल डांस में दिख रहा है कि उन्होंने काले रंग का टाइट सूट पहना हुआ है और खुले बालों में अपने हैवी फिगर को हिला दिया है। उनके डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर लोगों ने नोटों की बारिश कर दी है। कशिश चौधरी के हरियाणवी डांस में यूनिक स्टेप्स को देखकर लोग उतावले हो रहे हैं।
लोगों ने की खूब तारीफ
कशिश चौधरी के डांस (Haryanvi Dance Video) की लोगों ने खूब तारीफ की है। कशिश चौधरी के डांस को देखकर लोग लिख रहे हैं कि इन्होंने तो बाकी डांसर को पीछे छोड़ दिया है। कशिश चौधरी के डांस में उनके एक्सप्रेशन से लोग अट्रैक्ट हो गए हैं।