home page

Haryanvi Dance Video : सिर से चुन्नी उतार मुस्कान बेबी ने मटक मटक कर लगाए ठुमके, बूढ़ों में भी आया जोश

Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के डांस वीडियो लगातार इंटरनेट का तापमान बढ़ा रहे हैं। उनके डांस शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और मुस्कान बेबी पूरा मनोरंजन करती हैं। उनके डांस को देखकर लोग जमकर नोटों की बारिश भी करते हैं। मुस्कान बेबी टाइट सूट में ऐसे ठुमके लगाती हैं कि लोग देखते ही रह जाते हैं।

 | 
Haryanvi Dance Video : सिर से चुन्नी उतार मुस्कान बेबी ने मटक मटक कर लगाए ठुमके

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी का क्रेज काफी बढ़ चुका है। कहीं भी डांस शो होना होता है तो आयोजकों की कोशिश रहती है कि मुस्कान बेबी को बुलाया जाए।

 

 

पब्लिक की भी डिमांड मुस्कान बेबी के डांस की रहती है। मुस्कान बेबी अपनी खूबसूरती के साथ जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

 

 

अदाओं का विखेरती हैं जलवा 


मुस्कान बेबी स्टेज (Haryanvi Dance Video) पर नाचते हुए अपनी अदाओं का जलवा बिखेर देती हैं। उनके डांसिंग स्टेप्स को देखकर लोग दिल हार बैठे हैं। मुस्कान बेबी का दिल फेक डांस हमेशा ही वायरल होता रहता है। उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखकर लोग जमकर तारीफें भी करते हैं। 

मुस्कान बेबी बनी टॉप स्टेज डांसर 


मुस्कान बेबी का डांस (Haryanvi Dance Video) केवल देश ही नहीं विदेश में भी देखा जाता है। उनके डांस के दीवाने देश भर में हैं। मुस्कान बेबी स्टेज पर नाचते हुए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। स्टेज डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी एक चर्चित चेहरा हैं और टॉप डांसर की लिस्ट में आने लगी हैं। 

सर से चुन्नी उतारकर मटक मटक कर लगाए ठुमके 


मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) ने उडया यू कबूतर गाने पर यह डांस किया है। इस वायरस डांस में दिख रहा है कि मुस्कान बेबी ने सिर पर चुन्नी रखकर मटक मटक कर ठुमके लगाए हैं।

उनके ठुमकों की एनर्जी को देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश आ गया है और साथ में नाचने लगे हैं। पब्लिक ने उनके डांस को देखकर शूटिंग शुरू कर दी है। लोग मोबाइल निकाल कर उनके वीडियो बना रहे हैं। 

डांस के कारण छूट गई मुस्कान बेबी की पढ़ाई 


मुस्कान बेबी की पढ़ाई उनके डांस (Haryanvi Dance Video) के कारण छूट गई। दरअसल मुस्कान बेबी को मजबूरी में डांस की दुनिया में आना पड़ा। उनके सिर से 16 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया।

इसके बाद भाई न होने के चलते मुस्कान बेबी के कंधों पर घर की जिम्मेदारी आ गई। मुस्कान बेबी ने इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए डांस की दुनिया को चुना और जिस वजह से उनकी पढ़ाई भी छूट गई थी।