रात के अंधेरे में Sapna Chaudhary की ऐसी परफॉर्मेंस देख पसीना-पसीना हुए लोग
 

Viral Dance Video : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। डांसर के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही चंद सेकंड में वायरल हो जाते हैं। हाल फिलहाल में एक नया डांस वीडियो आया है, जिसमें सपना हॉट ठुमकों से लोगों के पसीने छूटाती नजर आ रही है। 

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने धासू डांस के लिए जानी जाती हैं। सपना चौधरी का देसी डांस स्टाइल उनके फैन्स को बेहद पसंद आता है। डांसिंग क्वीन सपना का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। सपना वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग 'सुथरी सी तू' पर जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। सपना के इस लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस को लाखों की संख्या में लोग देखते और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। देखें डांस वीडियो...

ये भी देखें : Viral News: बिना कपड़े पहने रात को महिला ने पड़ोसी के घर की बजाई घंटी, फिर हुआ...


डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

स्टेज डांस परफॉर्मेंस के दौरान सपना नीला सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सपना के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में सपना की एनर्जी देखने लायक है।

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी सॉन्ग पर शानदार एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. सपना इस दौरान किसी गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. डांसिंग क्वीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग..और किस किस को पसंद है ये गाना''. सपना के वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं. सपना इन दिनों अपने लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस को बेहद मिस कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ ये बात साझा की थी।

<a href=https://youtube.com/embed/rhalPDRoJbg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rhalPDRoJbg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ये भी देखें : दोगुनी उम्र का पति दवाई खाकर रात को पत्नी के साथ करता था ये काम, महिला ने बताई पूरी कहानी


बता दें कि सपना ने अपने करियर का आगाज हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ किया था. सपना चौधरी बिग बॉस 11 की भी कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. शो के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है.