Sapna Choudhary Dance : सपना ने कमर को लहराते हुए लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देख लोगों को आया पसीना 

Haryanvi Dance Video - हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता। जब सपना स्टेज पर वन टू वन ठुमके लगाती है तो फैंस उन्हें एकटक देखते ही रह जाते हैं। डांसिंग क्वीन अपनी किलर परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लेती है। सपना का डांस शो देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें सपना (Sapna Choudhary Dance Video) तेरी आख्या का यो काजल पर दिलकश अंदाज में डांस करती दिख रही है। 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Viral Dance video) का जवाब नहीं, ये वीडियो देखकर शायद आप भी ऐसा ही कुछ कहेंगे। हरियाणवी डांसरों की बात जब भी होती है तो सबसे पहला नाम सपना का ही आता है। सपना चौधरी के ठुमकों का जादू ही ऐसा होता है जिसे देखने के लिए भीड़ मंच तक अपने आप खिंची चली जाती है। दुल्‍हेड़ा गांव में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस देखने के लिए किस कदर भीड़ उमड़ी, उसे यूट्यूब पर अब तक 31 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

IRCTC : जनरल टिकट लेकर स्लीपर डिब्बे में सफर करने वाले जान लें रेलवे के नियम


हरियाणवी गाने पर मटकी सपना चौधरी- 


सपना चौधरी (sapna first dance video) का पॉप्युलर गाना 'तेरी आख्या का यो काजल' की बात ही कुछ और है, इसे सुनते ही लोग झूमने लग जाते हैं और जब इस गाने पर स्वयं सपना चौधरी ही झूम रही हो तो देखने वाली बात तो है ही। सपना (sapna dance video) ने ऐसे डांस किया जैसे पूरा बदन टूट गया हो। इस वीडियो को देखकर लोगों की तारीफें नहीं थम रहीं।सपना ने अपने डांस करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ ही की थी।

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी को 7 साल पहले इस डांस दिलाई थी शौहतर और दौलत

<a href=https://youtube.com/embed/ANniTEVK9q8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ANniTEVK9q8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपना (sapna hit dance video) ने शुरुआत रागनी कलाकारो के साथ की और धीरे-धीरे आस पास के राज्यों में रागनी कार्यक्रम और पार्टियों में शामिल होने लगीं। इसके बाद सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया। इतनी ही नहीं सपना 'वीरे की वेडिंग' फिल्म के सॉन्ग 'हट जा ताऊ' में नजर आईं। सपना 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुकी हैं और अब वो एक बच्चे की मां भी बन गई हैं।