Uttar Pradesh में सपना चौधरी ने दिखाया भरी जवानी का जलवा

Sapna Choudhary Uttar Pradesh dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को सातवें आसमान तक पहुंचने वाली सपना चौधरी का नाम तो आपने सुना ही होगा। सपना चौधरी अपने शरीर तोड़ डांस के दम पर दुनिया भर में अपने नाम को चमका रही है। इंटरनेट की दुनिया में भी सपना चौधरी ने काफी बड़ा नाम कमा रखा है। इन दिनों की सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
 

HR Breaking News - (Uttar Pardesh Show Sapna Choudhary) हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने डांस के दम पर हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। सपना चौधरी के डांस का दीवानापन लोगों की सर चढ़कर बोलता रहता है। एक समय था जब सपना चौधरी रागनी कार्यक्रम के लिए जानी जाती थी लेकिन आज सपना चौधरी एक डांस प्रोग्राम की मुंह मांगी रकम ले रही है। 

सपना चौधरी उत्तर प्रदेश लाइव शो प्रोग्राम 


सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए उनके लाइव शो प्रोग्राम (Sapna Choudhary Stage Show) में लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इन दोनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह डांस वीडियो 2023 में हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh News) के लखनऊ (Sapna Choudhary Lucknow Dance) में हुए एक लाइव शो का है। जहां पर सपना चौधरी ने अपने डांस की परफॉर्मेंस दिखाकर सामने खड़ी लाखों लोगों की भीड़ के दिलों को लूट लिया था।

काचे काट ले गाने पर दिखाया जवानी का जलवा 


सपना चौधरी का जब भी कोई लाइव स्टेज शो प्रोग्राम (live stage show program) होता है तो उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। वायरल हो रही है इस डांस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने काचे काट ले पर अपनी भरी जवानी का जलवा दिखा (Sapna Choudhary New Dance Video) रही है जिसे देख लोग उनकी अदाओं को वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर रहे हैं। 


सपना चौधरी के ठुमकों की बरसात 


सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर भी लोगों द्वारा बार-बार देखा गया है। इस वीडियो में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि सपना चौधरी जब लाखों लोगों की भीड़ में अपने बदन को हिला रही हैं तो लोग एक दूसरे के कंधों पर चढ़कर नाच रहे हैं।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/Ygx_kM4Ntsk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Ygx_kM4Ntsk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">


फैंस सपना चौधरी के ठुमकों की बरसात देखकर (New Dance Video) काफी खुश हो रहे हैं तथा वीडियो के कमेंट बॉक्स में काफी प्यार भरे कमेंटों की बारिश भी कर रहे हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो पर व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।