home page

Uttar Pardesh में मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने की बीट पर मारे धर-धर के ठुमके, लोग बोले आपने तो दिल लूट लिया

Muskan baby dance : हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है। क्योंकि इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बीते कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में मुस्कान बेबी का एक स्टेज डांस प्रोग्राम था जहां की वीडियो क्लिप अब मुस्कान बेबी ने यूट्यूब पर अपलोड की है जो की हर किसी को पसंद आ रही है।
 | 
Uttar Pardesh में मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने की बीट पर मारे धर-धर के ठुमके, लोग बोले आपने तो दिल लूट लिया

HR Breaking News - (Uttar Pardesh Show Muskan Baby) भले ही हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है, लेकिन अब इन दिनों हरियाणवी डांसर्स में मुस्कान बेबी का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। मुस्कान बेबी इन दिनों अपने डांस से फैंस के बीच तहलका मचाती नजर आ रही है।      

 
मुस्कान बेबी गाने की बीट पर जब अपने  हैवी ठुमको से बरसात करती है तो हर किसी का दिल मचल जाता है। इन दिनों में मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बीते कई दिनों पहले उत्तर प्रदेश (muskan baby Uttar Pradesh dance) के प्रयागराज (muskan baby prayagraj dance) में मुस्कान बेबी का एक लाइव डांस प्रोग्राम हुआ था। जहां मुस्कान बेबी के डांस को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

जीजा जी गाने की बीट पर मारे धर-धर के ठुमके


मुस्कान बेबी का यह लाइव शो प्रोग्राम (Muskan Baby Live Show Program) पिछले साल हुआ था। इस स्टेज प्रोग्राम में मुस्कान बेबी ने वैसे तो कई हरियाणवी गानों पर परफॉर्मेंस दिखाई थी लेकिन उन्होंने हरियाणवी गाने जीजा जी पर किया डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो की मिनटों के हिसाब से वायरल हो रहा है। 


इस वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी काफी हॉट नजर आ रही है। मुस्कान बेबी ने स्टेज प्रोग्राम में पीले कलर का सूट पहना हुआ है जिसमें वह एकदम हूर की परी दिख रही है। इस वायरल वीडियों में मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने गाने की बीट पर मारे धर-धर के ठुमके मार रही है।

फैंस कर रहे तारीफ


मुस्कान बेबी के डांस (Muskan Baby Ka Dance) का रुक्का उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। मुस्कान बेबी के नए डांस वीडियो का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। मुस्कान बेबी इस वायरल वीडियो (Muskan baby viral video) में काफी गजब का डांस कर रही है। जिन्हें देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं तथा वीडियो के कमेंट बॉक्स में उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।