EPFO Interest : EPFO खाता धारकों को नए साल पर भी मिली निराशा, 7 करोड़ लोगों को नहीं मिला पैसा 

​​​​​​​

अगर आप भी EPFO खाता धारक हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर क्योंकि नया साल शुरू होने पर भी 7 करोड़ खाता धारकों को नहीं मिला पैसा , क्या है इसका कारण आइये जानते हैं 

 
 

HR Breaking News, New Delhi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को पीएफ खाते पर मिलने वाले ब्याज का पैसा अभी तक नहीं मिला हैं. लोगों को उम्मीद थी कि साल 2022 के आखिरी महीने में ये रकम उनके अकाउंट में डाल दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब नए साल की शुरुआत के साथ ये उम्मीदें फिर से जागी हैं और इस संबंध में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में जनवरी 2023 के अंत तक PF Interest खातों में भेजे जाने की संभावना जाहिर की गई है. 


खाताधारकों का बढ़ रहा इंतजार
रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है. कि सरकार इस महीने के अंत कर पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पीएफ ब्याज का पैसा बीते कुछ सालों से खाताधारकों को समय पर नहीं मिल रहा है. 2020-21 में मार्च महीने में पीएफ पर 8.5% ब्‍याज दर तय की गई थी, जबकि दिसंबर 2021 में ब्‍याज का पैसा मिला था. वहीं बीते साल भी मार्च में 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी तय की गई, लेकिन अकाउंट में पैसा साल खत्म होने के बाद भी ट्रांसफर नहीं किया जा सका. 


40 साल की सबसे कम ब्याज दर 
इस तरह की खबरों से सरकार की ओर से PF Account में पैसे आने का खाताधारकों के इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि, अभी ये संभावना मात्र है, आखिरी फैसला और उसका ऐलान सरकार की ओर से किया जाना है. अगर ऐसा होता है तो फिर ये खाताधारकों के लिए नई साल का तोहफा होगा. गौरतलब है कि सरकार ने बीते मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था. यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है.

1977-78 में EPFO ने पीएफ खाते में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज की दर 8 फीसदी तय की थी. लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था. 

अकाउंट बैलेंस चेक करना बेहद आसान
यहां बता दें कि किसी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है. अपने खाते में आने वाले ब्याज के पैसों के बारे में जानकारी करना अब बेहद आसान हो गया है और सरकार ने कई विकल्प खाताधारकों को उपलब्ध कराए हैं. इनमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के जरिए आप बैलेंस चेक कर सकते हैं. या फिर ऐप के माध्यम से इस काम को कर सकते हैं. 

SMS के जरिए
एसएमएस (SMS) के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG (अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ENG के स्थान पर HIN लिखें)' टाइप कर मैसेज भेज दें. आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

वेबसाइट के जरिए
ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं. 'Our Services' के ड्रॉपडाउन से 'फॉर एम्पलॉइज (For Employees)' को सेलेक्ट करें. इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें. अब यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगइन करें. अब पीएफ अकाउंट (PF Account) चुनें और उसे खोलते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा. 

उमंग ऐप के जरिए
आप उमंग ऐप (Umang App) से भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) को चेक कर सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें. अब Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक करके UAN और पासवर्ड डालें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और आपका PF बैलेंस सामने होगा.